संजय दत्त के पैतृक गांव मांडोली में पसरा सन्नाटा

silence-spread-in-sanjay-dutt-native-villageयमुनानगर । मुंबई धमाकों में आ‌र्म्स एक्ट के तहत शेष साढ़े तीन साल की सजा पूरी करने के लिए अभिनेता संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनके हरियाणा स्थित पैतृक गांव मांडोली में सन्नाटा पसर गया है। गांव में रहने वाले उनके चाचा सोमदत्त व चाची दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं।

संजय को पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद से ही उनके पैतृक गांव के लोग सजा माफी के लिए प्रार्थना कर रहे थे। बृहस्पतिवार को संजय के जेल जाने का असर गांव में साफ दिख रहा था। ग्रामीण निराश नजर आए तो परिवार के लोग भी काफी परेशान थे। सुबह ही मुंबई से लौटे संजय दत्त के चचेरे भाई युवराज दत्त ने बताया कि हम सभी कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। पूरा बॉलीवुड संजय के साथ है। वह भी उनके दुख में शरीक हैं। युवराज ने बताया कि संजय की सजा माफी को लेकर परिवार के लोग राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। इसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुंबई में पूरा परिवार रात भर सोया नहीं। परिजनों ने पूरी रात संजय के साथ ही बिताई।

error: Content is protected !!