जयराम ने फिर कहा, शौचालय मंदिर जितने अहम

jairamबड़वानी। आधुनिक भारत में शौचालय का भी उतना ही महत्व है, जितना मंदिर का। इससे हमारे समाज की महिलाओं की मर्यादा, स्वास्थ्य आदि बातें जुड़ी हैं। हालांकि, मेरे इस बयान का विरोध हुआ है और भाजपाइयों ने मेरे घर के सामने लघुशंका तक की है, लेकिन मेरा आज भी यही मत है।

यह बात केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शुक्रवार को ग्राम चिखल्दा, जिला धार, मध्य प्रदेश में ग्रामीणों व नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के समक्ष कही।

उन्होंने कहा कि सबको शौचालय उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए मर्यादा अभियान के तहत प्रयास किए जा रहे हैं। वे मेधा पाटकर के आमंत्रण पर चिखल्दा पहुंचे थे।

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को डूब प्रभावितों का हितैषी बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता है तो सरदार सरोवर के 40 हजार डूब प्रभावित परिवारों की समस्याओं का निराकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

error: Content is protected !!