बेनी ने फिर दिया विवादित बयान, कहा-बिल्ली हज को चली

beni prasad vermaलखनऊ। विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कहा है, 70 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। उनकी यह टिप्पणी सपा सरकार के ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर उप्र में 17 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर है। बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि इससे न तो ख्वाजा साहब खुश होने वाले और न ही मुसलमान।

शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में बेनी ने कहा कि दरअसल सपा सरकार का यह निर्णय 70 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली जैसा है। मुसलमानों को झांसा देकर भाजपा से दोस्ती निभाने की पोल खुलते देखकर सपा सरकार ने यह निर्णय लिया। वह काफी समय से कह रहे हैं कि सपा और भाजपा मिलकर काम कर रही हैं, घटनाक्रम यह साबित भी करने लगा। सरकार ढोल ऐसा पीट रही है कि सारी दुनिया को लगने लगा है कि सारे निर्दोष मुसलमान जेल से छूट गए हैं जबकि च्च्चाई यह है कि एक भी मुसलमान जेल से नहीं छूटा है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुसलमानों को बताना होगा कि ऐसा क्या है कि वरुण गांधी से मुकदमा वापस लेने में कोई भी कानूनी अड़चन खड़ी नहीं होती जबकि मुसलमान से मुकदमा वापस लेने पर कोर्ट रोक लगा देती है? कहीं ऐसा तो नहीं कि वरुण गांधी का मुकदमा वापस लेने के लिए सरकार दिल से पैरवी करती है और मुसलमानों पर से मुकदमा वापस लेने के लिए वह गंभीर नहीं है। इसलिए वह जानबूझ कर कोई ऐसी गलती कर देती है, जिससे कोर्ट की अनुमति न दे।

error: Content is protected !!