उप राष्ट्रपति: अंसारी की दूसरी पारी की संभावना

हामिद अंसारी उप राष्ट्रपति पद पर लगातार दूसरी पारी शुरू कर पाएंगे या नहीं, मंगलवार को संसद के दोनों सदन इस बात का फैसला करेंगे.

हालांकि एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह के खिलाफ होने वाले चुनाव में अंसारी की जीत पक्की मानी जा रही है.

अगर अंसारी जीत जाते हैं तो वह डॉक्टर राधाकृष्णन के बाद पहले ऐसे उप राष्ट्रपति होंगे जिन्हें लगातार दो बार यह जिम्मेदारी संभालने का मौका मिलेगा.

लोकसभा और राज्य सभा के 790 सदस्य अंसारी या जसवंत में से एक के नाम पर फैसला करेंगे. फैसले की घोषणा मंगलवार को ही हो जाएगी.

अंसारी के दूसरे कार्यकाल के लिए यूपीए को महज 396 वोट ही चाहिए. हालांकि सरकार दावा कर चुकी है कि उसके पास अंसारी के लिए 500 से भी ज्यादा सांसदों का समर्थन है.

यूपीए आश्वस्त

यूपीए पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रही है कि उसे बिना किसी दिक्कत के अंसारी के लिए बहुमत मिल जाएगा.

75 साल के अंसारी को यूपीए सरकार को बाहर समर्थन कर रहे समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी का वोट भी मिलना तय है.

सोमवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लंच दिया. लंच में मुलायम सिंह यादव के अलावा मायावती भी शामिल हुईं.

इस लंच में समाजवादी पार्टी, बसपा और तृणमूल कांग्रेस के अधिकतर सांसदों की मौजूदगी से साफ हो गया कि वे अंसारी के फिर से चुने जाने को लेकर पूरी तरह से यूपीए के साथ हैं.

हालांकि केंद्रीय मंत्री शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल इस लंच में शामिल नहीं हुए. लेकिन पवार की बेटी सुप्रिया सूले सोनिया गांधी से साथ एक ही टेबल पर दिखाई दीं.

वैसे एनडीए ने भी जसवंत के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से अपने सहयोगियों को डिनर दिया.

बेशक जसंवत सिंह की दावेदारी को लेकर एनडीए के अधिकतर घटक दल साथ हैं लेकिन उसे उम्मीद थी कि बीजू जनता दल(बीजेडी) से उन्हें समर्थन मिल सकता है मगर उसने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है.

बीजेडी के लोकसभा में 14 और राज्यसभा में सात सांसद हैं. वैसे जसवंत को अन्नाद्रमुक से समर्थन हासिल हो गया है क्योंकि जयललिता ने उन्हें समर्थन की घोषणा की है.

 

error: Content is protected !!