झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आज

jharkhand-boards-class-12ths-results-will-declare-soonनई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मंगलवार को 12वीं के रिजल्ट घोषित करेंगे। जैसे ही यह रिजल्ट घोषित होंगे स्टूडेंट्स इसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ऑफिशियल वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यडब्ल्यू डॉट जैक डॉट एनआईसी डॉट इन में देख सकते हैं।

इसके अलावा जागरणजोश.कॉम पर इंटर के रिजल्ट उपलब्ध होंगे। मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए स्टूडेंट को राइट मैसेज में जा कर टाइप करना होगा जेएच12, अपना रौलकोड स्पेस अपना रौल नंबर और भेज दें 57272 पर।

error: Content is protected !!