केवल 4 लोगों के बीच फिजा का अंतिम संस्कार

हरियाणा की सियासत में हलचल मचाने वाली पूर्व असिस्टेंट एडवोकेट जनरल अनुराधा बाली उर्फ फिजा का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार उनके चाचा ने हिंदू रीति रिवाज के तहत किया। अंतिम संस्कार में सिर्फ चार लोग ही मौजूद थे।

फिजा-ए-हिंद पार्टी के सदस्यों ने कहा, मुसलिम रीति से अंतिम संस्कार होना चाहिए था लेकिन परिवार वालों ने जो किया ठीक है। वैसे 30 जुलाई को फिजा ने रोजा भी रखा था। फिजा की मौत के कारणों का फिलहाल अभी खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस खुदकुशी नहीं मान रही और डाक्टर हत्या

पुलिस इसे खुदकुशी का मामला भी मानने के लिए तैयार नहीं है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पूरे घर की वीडियो बनवाई गई है. जांच की जा रही है। पुलिस को अब तक कोई सही सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस को ऐसा कोई सुबूत भी नहीं मिला जिससे लगे कि फिजा ने खुदकुशी की है। कमरे के अंदर शराब की एक खाली बोतल, सिगरेट का पैकेट, खाने का सामान, एक गिलास मिला है।

सबसे अहम सुराग जो मिल रहा है वह यह कि वहां से सिगरेट की एक डिब्बी मिली है जबकि वह सिगरेट पीती नहीं थी। आखिर वह सिगरेट की डिब्बी किसकी है? फिजा के गले में एक टाइट दुपट्टा लिपटा हुआ मिला है। पुलिस को फिजा के घर के दरवाजे भी खुले मिले थे। ऐसे में शक की सुई हत्या की ओर ज्यादा जा रही है।

फिजा के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक ये हत्या का मामला नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक फिजा के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक तीन डॉक्टरों के पैनल ने फिजा के पूरे शरीर को एक्सरे मशीन से स्कैन करके देखा है, जिसमें न सिर में और न ही शरीर की किसी हड्डी में चोट दिखाई दी है। हालांकि फिजा की मौत की असल वजह विसरा रिपोर्ट से ही पता चलेगी। विसरा जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

चली गई फिजा, बाकी बचे सवाल

साढ़े 3 साल पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद से शादी के बाद एकाएक सुर्खियों में आई अनुराधा बाली उर्फ फिजा मोहम्मद आज अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है।

– फिजा की लाश मोहाली के सेक्टर 48 स्थित उसके घर में मिली। पुलिस के मुताबिक फिजा का शव बिस्तर पर पड़ा था और 4-5 दिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

– अब सवाल यह उठता है कि फिजा का फोन स्विच ऑफ कैसे हुआ।

– जब वे फिजा के चाचा उसके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजों के ताले टूटे पड़े हैं, सवाल यह है कि ये ताले कब टूटे, फिजा की मौत से पहले या मौत के बाद?

– जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट कह रही है कि फिजा की हत्या नहीं हुई है तो फिर घर के ताले टूटे होने के पीछे क्या राज है?

– अब कैसे तय होगा कि फिजा की मौत नेचुरल डेथ है, खुदकुशी है या फिर कत्ल? अगर नेचुरल डेथ है तो वजह क्या रही? क्या हार्ट अटैक या कोई दूसरे ऑर्गन फेलियर या फिर कोई बीमारी?

– अगर फिजा ने खुदकुशी की है तो आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया?

– क्या नाकाम मोहब्बत ने उसे खुदकुशी के लिए मजबूर किया? क्या वह जिंदगी के अकेलेपन से निराश हो चुकी थी?

– फिजा का अगर कत्ल हुआ तो क्यों और किसने किया? क्या एक नेता की मोहब्बत उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गई?

– क्या सियासी दुश्मनी के चलते उसका कत्ल किया गया या फिर दौलत के लिए किसी ने फिजा को खत्म कर दिया?

– फिजा के कमरे में मौजूद शराब की बोतल, गिलास और सिगरेट के पैक का राज क्या है?

– क्या फिजा शराब और सिगरेट पीती थी और अगर वह नहीं पीती थी जैसा कि खबरें आ रही हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि उसके कमरे में किसी ने शराब और सिगरेट पी थी।

– अब सवाल यह है कि सिगरेट और शराब पीनेवाला कौन था और वह कहां गायब हो गया? क्या उसी ने ताले तोड़े और बाहर चला गया या वह ताले तोड़ कर अंदर आया और फिजा को मरा देख फिर चला गया?

– सवाल यह भी उठता है कि जब फिजा की मौत पिछले 4-5 दिन पहले ही हो गई थी तो फिर उसके रिश्तेदारों ने उसकी खैर-खबर क्यों नहीं ली?

– क्या फिजा के घर पर काम करने वाला कोई नहीं था…अगर था तो वह इतने दिनों तक काम पर क्यों नहीं आया?

– अगर यह खुदकुशी है तो सुसाइड लेटर कहां है, क्योंकि बाहरी चोट नहीं है तो क्या कुछ निगल कर खुदकुशी की गई? अगर मौत स्वाभाविक है तो फिजा को बीमारी क्या थी?

– फिजा के पूर्व पति और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने उसकी मौत पर दुख जताया है और दुख की इस घड़ी में कुछ नहीं कहना चाहा। सवाल यह उठता है कि तलाक लेने के बाद भी क्या दोनों के बीच रिश्ते थे?

– फिजा की मौत कहीं किसी बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा तो नहीं?

– हरियाणा के दिग्गज घराने की मिट्टी पलीद करनेवाली फिजा का अंजाम कहीं किसी बदली की कहानी तो बयान नहीं कर रही?

– फिजा के लिए घर, मां-बाप, परिवार, बीवी, बच्चे और धर्म तक छोड़नेवाले चंद्रमोहन आखिर किस कारण फिजा को छोड़कर अपने परिवार में लौट गए?

– चंद्रमोहन ने फिजा के साथ प्यार की कसमें तो खाईं लेकिन उसे बीच मंझधार में छोड़कर क्यों चले गए?

– क्या इसी धोखेबाजी की वजह से फिजा ने मौत का गले लगा लिया?

– चंद्रमोहन के साथ चल रहे विवादों के दौरान ही फिजा ने एक बार खुदकुशी की कोशिश की थी, तो क्या इस बार भी उसने चंद्रमोहन की वजह से ही ऐसा कदम उठाया?

जो भी हो चंद्रमोहन और फिजा की प्रेम-कहानी का अंजाम फिजा के दुखद अंत से हो गया, लेकिन कई सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं। मौत की असल वजह विसरा और दूसरे सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी, जिसका इंतजार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!