दामाद करता था यौन शोषण और सास खींचती थी फोटो

रोहतक के बहुचर्चित ‘अपना घर’ मामले में सीबीआई ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि अपना घर की संचालिका जसवंती देवी का दामाद जयभगवान जब लड़कियों का यौन शोषण करता था तो जसवंती उसकी फोटो खींचती थी।

चार्जशीट में बताया गया है कि लड़कियां अगर किसी बात का विरोध करती थीं तो जसवंती उन्हें फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देती थी। इसके अलावा लड़कियों को गर्म चिमटे से मारने की भी बात चार्जशीट में शामिल है।

चार्जशीट के मुताबिक जसवंती देवी कुछ लड़कियों को काम दिलाने के बहाने उन्हें दिल्ली स्थित जीबी रोड पर ले गई थी। वहां पर उसने लड़कियों को कई दिन ठहराया भी। इसके बदले जसवंती ने दिल्ली के कोठे से रुपये वसूले। जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

इस मामले में सीबीआई ने 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 25 दिन की जांच में फिलहाल सीबीआई के हाथ कुछ खास नहीं लगा है। मंगलवार को चार्जशीट पेश करने की समय सीमा के 90 दिन पूरे हो रहे थे, अगर चार्जशीट पेश नहीं होती तो सातों आरोपियों को जमानत मिल सकती थी।

सीबीआई की चार्जशीट में अपना घर की संचालिका जसवंती देवी और उसके दामाद जयभगवान पर लड़कियों का गर्भपात कराने का आरोप लगाया गया है। यह खुलासा रोहतक पीजीआई की ओर से गठित डाक्टरों की टीम ने किया है।

सीबीआई का कहना है कि अभी जांच चल रही है। तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ दूसरी चार्जशीट जारी की जाएगी, क्योंकि तीनों की गिरफ्तारी बाद में की गई। उनके खिलाफ चार्जशीट पेश करने का समय अभी बचा है।

सीबीआई ने सात आरोपियों जसवंती देवी, सिम्मी, वीना, जसवंत सिंह, सतीश, जयभगवान और शीला के खिलाफ चार्जशीट दायर की। इनके खिलाफ सीबीआई ने धारा 120 बी, 313, 109, 323, 354, 373, 376 और 506 के तहत आरोप लगाए हैं। सीबीआई ने फिलहाल सातों को मुख्य आरोपी बनाया है। इस मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होनी है।

 

error: Content is protected !!