जिंदा सांसों की पुकार, बचा लो मुझे

kedarnath dhamनई दिल्ली। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद बाबा केदारनाथ थाम और अन्य तीर्थो में फंसे हजारों लोग खुद को सकुशल बाहर निकालने की गुहार लगा रहे हैं। इस आपदा में अपनों को खो चुके लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आइये एक नजर डालते हैं आपदा से जुड़ी कुछ खबरों पर..

एक परिवार की तीन पीढि़यां हुई लापता

बाबा केदारनाथ का दर्शन पाने की अभिलाषा पूरी करने गए इंदौर के जोशी परिवार की तीन पीढि़यां लापता हैं। और पढ़ने के लिए क्लिक करें

मां, तुझे ढूंढें कहां..

कुदरत का कहर: हादसे के 80 घंटे बाद भी बच्चों को नहीं भूलता प्रलय का वह खौफनाक मंजर..और पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपदा में फंसी महिला श्रद्धालुओं की आबरू पर हमला!

केदारनाथ धाम परिसर में आई दैवी आपदा में फंसे श्रद्धालुओं पर नेपाली बदमाशों ने हमला कर दिया। वे उनके सामान और पैसे लूट ले गए और महिलाओं की आबरू पर भी हमला बोला। वहां फंसे लोग अपने परिजनों से यह बात बताते समय रो पड़े। और पढ़ने के लिए क्लिक करें

मौत को दी मात, सत्तर किमी पैदल चलकर जान बचाई

हौसला हो तो हिम्मत खुद ब खुद साथ आ खड़ी होती है। यह साबित किया चमोली जिले के सात खच्चर चालकों ने। केदारनाथ त्रासदी के बीच से मौत को मात देकर गोपेश्वर पहुंचे इन सात खच्चर चालकों की चार दिन की संघर्षगाथा रोंगटे खड़े करने वाली है। और पढ़ने के लिए क्लिक करें

ऐसे लगा मानो शिव तांडव कर रहें हों

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आई प्रलयंकारी बाढ़ से बचकर वापस लौटीं कर्नाटक की पूर्व मंत्री शोभा करांदलजे ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्हें लग रहा था कि जैसे भगवान शिव क्रोध में तांडव कर रहें हों।

error: Content is protected !!