भूषण कुमार की भी अटकी थीं सांसें

mumbaiमुबंई, [कुणाल एम शाह/मिड-डे]। उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर देशभर में मचे कोहराम से टी सीरीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भूषण कुमार की सांसें भी अटकी थीं। दिवंगत फिल्मकार गुलशन कुमार के बेटे भूषण को तीर्थयात्रा पर गई अपनी मां सुदेश कुमारी की कोई खबर नहीं मिल रही थी। कई दिनों की खोजबीन के बाद उनके सीतापुर में फंसे होने का पता चला।

सूत्रों के मुताबिक भूषण की मां कई रिश्तेदारों के साथ तीर्थयात्रा पर गई थीं। बाढ़ की वजह से उन्हें सीतापुर में रुकना पड़ा। फोन लाइनें ठप होने की वजह से भूषण को मां के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। कुछ सैन्य अधिकारियों की मदद से सुदेश कुमारी ने अपने सही-सलामत होने की सूचना भूषण को दी। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि भूषण की मां अब मुंबई लौट रही हैं।

error: Content is protected !!