केदारनाथ से 900 लोगों ने की थी अंतिम कॉल

30_06_2013-30kedarnathcallदेहरादून [गौरव गुलेरी]। तबाही के वक्त केदारनाथ से सबसे ज्यादा लोगों ने अपनों को अंतिम बार हैलो किया था। दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की ओर से लापता लोगों की अंतिम लोकेशन बताने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 14 से 16 जून के बीच 900 लोगों की अंतिम उपस्थिति केदारनाथ में मिली। इसके बाद से इनका कोई अता-पता नहीं है।

आपदा में सैकड़ों लोग या तो मारे गए या लापता हो गए। इन्हीं के परिजनों की सहायता के लिए बीएसएनएल ने 23 जून को हेल्पलाइन की शुरुआत की। मकसद था, यात्रा पर गए लोगों की अंतिम लोकेशन बताना। हेल्पलाइन में एक सप्ताह के भीतर तीन हजार से ज्यादा लोगों ने कॉल कर अपनों की अंतिम लोकेशन के बारे में जानकारी चाही। डीजीएम, बीएसएनएल ब्रह्मानंद श्रीवास्तव के अनुसार, 900 लोगों की अंतिम लोकेशन केदारनाथ से मिली। 650 कॉल ऐसे भी थीं जिनकी लोकेशन तलाशने में कामयाबी नहीं मिल पाई।

कहां से कितनी कॉल :

स्थान, कॉल

केदारनाथ, 900

बदरीनाथ, 65

गौरीकुंड, 60

ऊखीमठ, 50

रुद्रप्रयाग, 56

गुप्तकाशी, 60

error: Content is protected !!