भाजपा राज में दुष्चरित्र मंत्री: सत्यव्रत चतुर्वेदी

ग्राम उर्दमउ में विशाल फूलमाला पहनाकर स्वागत करते विनोद दीक्षित एवं अन्य।
ग्राम उर्दमउ में विशाल फूलमाला पहनाकर स्वागत करते विनोद दीक्षित एवं अन्य।

छतरपुर। केन्द्र की कांग्रेस सरकार महिलाओं, गरीबों, मजदूरों और हर वर्ग के कल्याण के लिए करोडों रूप्ए भेजती है लेकिन भाजपा में भ्रष्टाचार के चलते यह राशि दलाल हडप रहे हैं।भाजपा के राज में न सिर्फ भ्रष्टाचार बडा है बल्कि अब मंत्रियों का दुष्चरित्र भी सबके सामने है।यह विचार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने व्यक्त किए।
रविवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।उनके साथ नौगांव क्षेत्र के वरिष्ठ सहकारिता नेता चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी प्रमुख रूप से शामिल थे।निवारी, गढीमलहरा, महाराजपुर, टटम आदि गांवों में आत्मीय स्वागत के बाद श्री चतुर्वेदी का काफिला ग्राम पंचायत उर्दमउफ पहुंचा जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद दीक्षित के नेतृत्व में ग्रामीणों और कांग्रेसी जनों ने आत्मीय स्वागत किया।इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढावा मिला है जिनके पास कभी साईकल नहीं थी वे आज बुलेरो में घूम रहे हैं।भाजपा के विधायक और सांसद विकास की बात नहीं करते।क्षेत्रीय विकास के लिए सिर्फ सत्यव्रत ही हर समय काम आया।यही कारण है कि महाराजपुर क्षेत्र में उर्मिल बांध और राजनगर से चंदला तक बरियारपुर बांध आज सिंचाई के लिए किसानो ंको काम आ रहा है।उन्होंने क्षेत्रीय ग्रामीणों को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा के विधायक मंत्री अभी तक भ्रष्टाचार में लिप्त थे अब उनका दुष्चरित्र भी सामने आ रहा है इसलिए सभी लोग अपनी भलाई समझो तो ऐसे उम्मीदवार को परखो जो भविष्य में तुम्हारे काम आए और पांच साल तक तुम्हारी सुध लेता रहे।उन्होंने कहा कि आज जातिवाद सबसे बडा जहर बन गया है।लोग जातिवाद के नाम पर वोटों की राजनीति करते हैं।सभी लोग समझो कि जब आप मिट्टी का घडा खरीदते हो तो ठोक बजाकर लेते हों।डॉक्टर, वकील हो या अपने बच्चे के लिए ट्यूशन पढाने हेतु शिक्षक उसमें जातिवाद तो नहीं देखते।सिर्फ यही सोचते हो कि कोई ईमानदार और भला व्यक्ति मिल जाए तो वह काम आए।इसलिए चुनावी समय आ गया है।मैं केवल समझाने आया हूं।जो विकास को साकार करे उसे ही चुनो।

उर्दमउ में सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह।
उर्दमउ में सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह।

इसके पूर्व कार्यक्रम की अघ्यक्षता कर रहे राजनगर विधायक विक्रम सिंह नातीराजा ने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा के राज मंे साढे 9 साल में केवल छलावा हुआ है।जनता की आवाज सुनी नहीं जाती है।भाजपा में सिर्फ दलाल हैं इसलिए आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार जरूरी है।क्योंकि पूरा मध्यप्रदेश दलाली की भेंट चढ रहा है।कार्यक्रम को डॉ. अवध अवस्थी, भक्ति तिवारी, द्वारिका प्रसाद मिश्रा, सुरेन्द्र त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।जबकि कार्यक्रम का संचालन भागीरथ चौरसिया ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विनोद दीक्षित को महाराजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का मांग पत्र श्री चतुर्वेदी को सौंपा।
गेरूआ वस्त्रों में अब साधु नहीं शैतान

दिवारी नृत्य की प्रस्तुति देते उर्दमउ के कलाकार।
दिवारी नृत्य की प्रस्तुति देते उर्दमउ के कलाकार।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने उर्दमउ में सभा के संबोधन के दौरान कई मुद्दों पर चुटकियां लीं।उन्होंने कहा कि गेरूआ वस्त्र में कभी बहनजी तो कभी बेटी बनकर यहां नेत्रियां आई हैं।गेरूआ वस्त्रों का भी महत्व है लेकिन उन्होंने जनता से सवाल किया कि जब रावण सीता का हरण करने आया तो कैसे वस्त्र पहनकर आया था।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि गेरूआ कपडों में अब साधु नहीं बल्कि शैतान नजर आने लगे हैं।इनकी पहचान करना जरूरी है, इसे भूल न जाना वरना फिर धोखा खाओगे।

error: Content is protected !!