दुर्गा मामले में सच्चाई जल्द सामने आएगी अखिलेश

akhilesh yadav 2013-1-12लखनऊ| भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को लेकर चारों तरफ से घिरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मीडिया पर खीझ निकालते हुए कहा कि पूरे मामले में जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी। अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा कि एक पत्रकार ने उनके मोबाइल पर मैसेज करके कहा कि दुर्गा शक्ति नागपाल के मुद्दे पर सरकार की तरफ से जिस तरह कार्रवाई हुई, उससे आपकी लोकप्रियता खत्म हो गई। अखिलेश के मुताबिक उस पत्रकार मित्र ने उन्हें बताया कि 2333 लोगों पर सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 95 फीसदी से ज्यादा ने समाजवादी सरकार के खिलाफ मतदान किया। उन्होंने उस पत्रकार के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया।
अखिलेश ने सवाल किया कि यदि कोई अधिकारी गलती करता है तो उस पर कार्रवाई करना क्या गलत है? उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से नागपाल को आरोप पत्र दे दिया गया है। जवाब आने के बाद अधिकारी जांच करेंगे और सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। यह पूछे जाने पर कि स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की रिपोर्ट में तो नागपाल का जिक्र ही नहीं हैं। ऐसे में किस आधार पर नागपाल के खिलाफ कार्रवाई हुई। इस सवाल पर टालने वाला जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जमीन पर जाएंगे तो सारी सच्चाई पता चलेगी। नोएडा से समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकसभा उम्मीदवार एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता नरेंद्र भाटी द्वारा निलंबन का दावा करने के बाद अब एलआईयू रिपोर्ट सामने आई है, और इसके बाद अखिलेश सरकार बुरी तरह घिर गई है।

error: Content is protected !!