‘नई सोच, नई उम्मीद’ के साथ मोदी होंगे भाजपा का चेहरा

Narendra-modi-poster-newनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए अपने चुनाव अभियान समिति के प्रमुख और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टर ब्वॉय बनाने के मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक आम चुनाव में मोदी ही पार्टी का चेहरा होंगे। सूत्रों के मुताबिक आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा ने अपना नया नारा भी तैयार कर लिया है। आने वाले समय में भाजपा नए नारे ‘नई सोच, नई उम्मीद’ के साथ आगे बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक पोस्टर में मोदी का चेहरा और कमल का चिन्ह होगा। गौरतलब है कि इसके पहले के चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का चेहरा और कमल का चिन्ह हुआ करता था। वहीं, बीजेपी संसदीय बोर्ड के नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि पार्टी हैदराबाद में 11 अगस्त से अपने चुनाव प्रचार का औपचारिक रूप से शुरुआत कर देगी।

error: Content is protected !!