मुंबई। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। पूरी रफ्तार के साथ दौड़ते हुए फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ 3 दिन में ही पार कर लिया है। ऐसा आजतक किसी भी बॉलीवुड स्टार, किसी भी फिल्म के साथ नहीं हुआ है। जैसी की उम्मीद थी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ पूरी रफ्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ध्वस्त करती जा रही है। फिल्म ने एक साथ 5 रिकॉर्ड तोड़े हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये और भी नए कीर्तिमान रचेगी।
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के पांच रिकॉर्ड
पहला रिकॉर्ड – 3 दिन में 100 करोड़!
सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर सभी को पीछे छोड़ते हुए ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और शाहरुख ने रविवार को इतिहास रच दिया। सिर्फ 3 दिन में ही फिल्म ने 100.42 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया है। मशहूर फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी है। शाहरुख ने इस रिकॉर्ड के साथ ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है वो भी 2 दिन के अंतर से। सल्लू की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा 5 दिन में पार किया था वहीं ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को सिर्फ 3 दिन का वक्त लगा है। अब देखना ये होगा की शाहरुख के इस रिकॉर्ड को कौन तोड़ेगा। साथ ही अगर फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए हैं तो उम्मीद जताई जा सकती है कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जल्द ही 200 करोड़ के ‘स्टेशन’ पर भी पहुंच जाएगी।
दूसरा रिकॉर्ड – तीसरे दिन धमाका
चेन्नई एक्सप्रेस को 100 करोड़ क्लब में इतने जल्दी शामिल करने में रविवार का बड़ा योगदान रहा है। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.50 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया। इस के साथ ही ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है और वो है तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का।
तीसरा रिकॉर्ड – दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई
ओपनिंग से शुरु हुआ कमाई का सिलसिला दूसरे दिन यानि शनिवार को भी जारी रहा और फिल्म ने 28.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ये जानकारी मशहूर फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी।
चौथा रिकॉर्ड – सबसे बड़ी ओपनिंग
पेड प्रिव्यू के बाद ओपनिंग डे, यानि शुक्रवार को फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई और इस दिन भी फिल्म ने बेहिसाब कमाई की। फिल्म का शुक्रवार का कुल कलेक्शन रहा 33.12 करोड़ रुपए जो कि अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। ये रिकॉर्ड पहले सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ के नाम था जिसने ओपनिंग डे पर करीब 31 करोड़ रुपए कमाए थे।
पांचवां रिकॉर्ड – पेड प्रिव्यू में सबसे ज्यादा कमाई
फिल्म पूरे भारत में वैसे तो शुक्रवार को रिलीज की गई लेकिन गुरुवार को ही चुनिंदा शहरों के चुनिंदा सिनेमाघरों में इस पेड प्रिव्यू रखे गए थे। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला यहीं से चालू कर दिया था। पेड प्रिव्यू में फिल्म ने 6.75 करोड़ की कमाई की। इससे पहले ‘3 इडियट्स’ के नाम ये रिकॉर्ड था जिसने पेड प्रिव्यू में करीब 2.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
कब होंगे 200 करोड़?
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की इस रफ्तार को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लेगी। लगातार बढ़ते कलेक्शन्स को देखते हुए लगता है कि चेन्नई एक्सप्रेस 200 करोड़ भी रिकॉर्ड के साथ ही कमाएगी।
विदेश में भी धमाल
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने इतिहास रच दिया है। यूएसए-कनाडा में ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 7 लाख डॉलर कमा लिए जो किसी भी हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। दुबई में फिल्म को करीब 6 लाख डॉलर की ओपनिंग मिली है। यूके में फिल्म ने पहले ही दिन करीब 3 लाख पाउंड कमा लिए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। गुरुवार और शुक्रवार के कलेक्शन मिलाकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का कुल ओवरसीज कलेक्शन 21.4 करोड़ रुपए रहा था।
यानि देश और विदेश के कलेक्शन को मिला दिया जाए तो फिल्म ने अभी से करीब 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ये 200 करोड़ से बस कुछ कदम ही दूर है। अब देखना ये होगा कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की ये रफ्तार और कितने रिकॉर्ड कायम करती है।