बाबा ने अनशन तोड़ा, अब दी सीधी कार्रवाई की धमकी


बाबा रामदेव ने मंगलवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया। काले धन, भ्रष्टाचार और व्यवस्‍था परिवर्तन के मु्द्दे पर यह अनशन 9 अगस्त से चल रहा था। आंदोलन के छठें दिन बच्चों के हाथ से जूस पीकर बाबा ने अनशन तोड़ा। अनशन खत्म करने से पहले अंबेडकर स्टेडियम में रामदेव ने सरकार को आड़े हाथों लिया।

केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ अब अनशन नहीं होगा, बल्कि सीधे कार्रवाई होगी। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव तक देश में कोई बड़ा आंदोलन नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘देश के 80 प्रतिशत गांवों में ग्राम समितियां बन चुकी हैं। ये अगले लोकसभा चुनाव तक देश में सेवा और रचनात्मक आंदोलन करेंगी और जनता का विश्वास जीतने की कोशिश करेंगी।’ उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन सफर रहा है और उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।

अनशन खत्म होने के साथ ही आंदोलनकारियों ने अंबेडकर स्टेडियम छोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने इन्हें दिल्ली से बाहर निकालने के लिए बस का भी इंतजाम किया है। बाबा रामदेव भी हरिद्वार रवाना हो गए। सुबह दिल्ली पुलिस ने भी बाबा रामदेव और उनके समर्थकों से अंबेडकर स्टेडियम छोड़ने की अपील की थी।

राम जेठमलानी ने भी दिया समर्थन
बाबा रामदेव के आंदोलन को समर्थन देने अंबेडकर स्टेडियम में सुप्रीम कोर्ट के व‌कील राम जेठमलानी भी पहुंचे। मंच से आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस काला धन रखने वाले नेताओं को नाम इसलिए उजागर नहीं कर रही है क्‍योंकि इसके कई बड़े नेताओं का नाम इस सूची में है।

उन्होंने कहा कि काला धन रखने वालों में राहुल गांधी का भी नाम है। राम जेठमलानी के आरोपों की बाबत राहुल गांधी से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

error: Content is protected !!