जापान में 7.3 तीव्रता का भूकंप

टोक्यो| जापान के दक्षिणी क्षेत्र में ओक्होटस्क के नजदीक समुद्र में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई। जेएमए के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तरी अक्षांश से 49.3 डिग्री पर और पूर्वी देशांतर से 145.7 डिग्री के कोण पर 590 मीटर की गहराई पर था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक भूकंप से जान-माल की हानि की अब तक कोई सूचना नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी नहीं जारी की गई है|

error: Content is protected !!