रामदेव 28 अक्टूवर विदिषा के खेल स्टेडियम में

cbi-is-congress-bachao-institution-ramdevविदिषा / योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज आगामी 28 अक्टूवर प्रातः 5 बजे विदिषा के खेल स्टेडियम में विषाल योग दीक्षा षिविर को सम्बोधित करेंगें। इस मौके पर आयोजित योग दीक्षा एवं मतदाता ंजागरण अभियान की तैयारियों में जुटा भारत स्वाभिमान संगठन यहां अपने योग साधकों के साथ घर घर जन सम्पर्क में जुट गया है। वहीं संगठन से जुडे प्रांतीय पदाधिकारियों, एवं सेवा वृत्तियों के द्वारा कार्यक्रम की लगातार समीक्षा की जा रही है। योग गुरू के आगमन को लेकर विदिषा नगर एवं ग्रामीण अंचल में प्रचार प्रसार तेज हो गया है।
भारत स्वाभिमान संगठन के जिला पदाधिकारियों के द्वारा जिला प्रभारी राजेन्द्रसिंह चौहान के नेतृतव में विदिषा जिले के गंजबासौदा, कुरवाई, सिरौंज, लटेरी, ग्यारसपुर, नटेरन, गुलाबगंज, क्षेत्र का सघन दौरा किया गया। जन सम्पर्क में जुटे संगठन के कोषाध्यक्ष हीरालाल रघुवंषी, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार गोगटे, किसान पंचायत अध्यक्ष नारायणप्रसाद मिश्रा, योग प्रषिक्षक जी.पी.सिंह, कार्यालय सहायक आर.पी. मैहर, योग साधक एस.पी.सिंह चौहान, समाजसेवी डा.एस.एन.स्वर्णकार, विदिषा तहसील इकाई के अध्यक्ष प्रकाष अग्रवाल, मंत्री सुरेष शर्मा, युवा भारत के विनोद भार्गव, सिद्धार्थ भट्ट, प्रचार मंत्री संजय श्रीवास्तव, दिनेष श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी रविनारायण तिवारी ने बताया कि स्वामीजी के आगमन को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन स्थल पर भारी जनसमूह एकत्रित होने की सम्भावना है।

error: Content is protected !!