कांग्रेस की फूट डालो और राज करो की रणनीति नहीं चलेगी: डा. प्रियंका

badmer thumbबाड़मेर / विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों व राजस्व गांवों में दौरा किया। जन संपर्क के दौरान डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की हमेषा राजनीति के चलते फूट डालो और राज करो की रणनीति रही है, जबकि भाजपा हमेषा सभी समाजों को जोड़ एक साथ लेकर विकास का कार्य करती है। उन्होंने बाड़मेर विधानसभा की छत्तीस कौमों को एकजुट रहकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आहवान किया।
डा. प्रियंका ने मंगलवार को मारूड़ी, जसार्इ, आटी आदि  ग्राम पंचायतों व  शहर के कर्इ इलाकों का दौरा किया। उन्होंने जन सपंर्क के दौरान लोगाें से कहा कि कांग्रेस ने महंगार्इ व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। भाजपा के सत्ता में आने पर आम जन को इन समस्याओं से निजात मिलेगी। कांग्रेस शासन में साढ़े चार वर्ष तक किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ। चुनाव नजदीक आने पर लोक लुभावनी योजनाओं के द्वारा जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है, परन्तु जनता इस बात को अच्छी तरह समझ चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर लिफट केनाल का बजट जारी किया था व जैसलमेर से बाड़मेर तक नहरी पानी की लाइन बिछवाने के लिए पाइप डलवाने का कार्य पूर्ण किया था, कांग्रेस द्वारा बनता काम देख वाहवाही लेने का प्रयास किया जा रहा है। इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह, षिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, जवाहरलाल नेहरू, एडवोकेट गणेष कुमार मेघवाल रहे।
पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से की प्रमुख लोगों ने मुलाकात
– चौधरी के स्वास्थ्य के हालचाल जाने 
बाड़मेर विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी के दादा पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से मंगलवार को शहर व ग्रामीण अंचलों से प्रमुख लोगों ने मुलाकात कर बाड़मेर जिले की भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी की जीत के प्रति आष्वस्त किया। साथ ही लोगों ने चौधरी के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाने।
पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी से मंगलवार को मुलाकात करने वालों में षिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, समाजसेवी तनसिंह चौहान, ठा. फतेहसिंह, हरचंदराम सांर्इ, सिमरथाराम जाखड़, भैराराम बेनीवाल, रामाराम गोदारा, गुमनाराम, रतनसिंह बाखासर, गाजी खां, हेमसिंह राजपुरोहित, बालाराम पूर्व सरपंच, पदमाराम पोटलिया, मोडाराम , रूघनाथराम, करणसिंह, रेखाराम, रूखमणाराम बेनीवाल, पूनमचंद कड़वासरा, टीकमाराम, मगाराम जाणी, केहनाराम सारण, जालूराम बेनीवाल, मोबताराम जाणी, चिमाराम बेनीवाल, कंवरसी खां, दाउलाल प्रजापत, कानाराम मेघवाल, केसाराम मेघवाल, गिरीराज जोषी, कृपाराम मेघवाल, चेनाराम नामा, अक्षयदान बारहठ, असरफ अली आदि प्रमुख लोगों ने मुलाकात कर चौधरी की कुषलक्षेम पूछी। –chandan singh bhati 
error: Content is protected !!