कांग्रेस सरकार ने जनता को गुमराह किया-किरण

141113 Kabrajpराजसमंद / भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमंद विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने आरोप लगाते हुए कहा केन्द्र व राज्य की कांग्रेस सरकार ने विभिन्न क्षैत्रो मे विकास के नाम पर थोथी घोषणाए कर और उद्घाटनकर्ताओ के नामो की शिलालेख लगाकर आमजन को मात्र गुमराह करने का कार्य किया है। वे गुरूवार को रेलमगरा कि ग्राम पचायत काबरा मे चारभुजा मन्दिर के पास आयोजित आम सभा को सम्बोधित कर रही थी। विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा विगत साढे चार साल मे कांग्रेस सरकार कुम्भकरण कि नींद मे सोई रही और इस दौरान कांग्रेसी नेता सिर्फ भ्रष्टाचार और अनर्गल बयानबाजी मे लिप्त रहै, लेकिन अन्तिम छः महिने मे विभिन्न क्षैत्रो मे ताबड तोड घोषणाएं कर और पट्टीकाएं लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जनता को भ्रमित किया। उन्होने कहा कांग्रेस पार्टी कि नीति सिर्फ वोट बटोरने की रही है, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है, जो इन लोकलुभावन घोषणाओ से गुमराह नही होने वाली।
इस अवसर पर काबरा के सरपंच माधवलाल प्रजापत नें भाजपा में सम्मिलित होने की घोषणा की। किरण नें उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे एक संवेदनशील जन प्रतिनिधि है। माधवलाल नें कहा कि वे कांग्रेस में घुटन अनुभव कर रहे थे। भाजपा राष्ट्रवादी सोच की पार्टी है। वे किरण की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्याशी माहेश्वरी ने भाजपा के पक्ष मे वोट व समर्थन मांग कर सुराज लाने कि अपील की, जिस पर सभी ने दोनो हाथ उठाकर उन्हे आश्वास्त किया और भारी संख्या मे उपस्थित महिलाओ ने विधायक माहेश्वरी का फुल माला व इकलाई ओढाकर स्वागत सम्मान किया और कहा चुनाव आप नही हम लड रही है और पूर्ण समर्थन व सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल हुए।
जनसम्पर्क के दौरान विधायक माहेश्वरी ने खडबामनियां मे भी सभा को सम्बोधित किया और ग्राम सोनियाना, छतरीखेडा, जगपुरा, दामोदरपुरा, लक्ष्मीपुरा, अमरपुरा, कीरखेडा, गणेशपुरा, मखनपुरिया, सुनारियाखेडा, काबरा, नया दरीबा, माताजी का खेडा, पीपावास, उदलपुरा, कोटडी, चोकडी, का भी दौरा कर जनसम्पर्क किया और मत व समर्थन कि अपील की। जो देर रात तक जारी रहा।
इस दौरान क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालुसिह कानावत, व्यापार प्रकोष्ठ सम्भाग प्रभारी तनवीर कृष्णावत, काबरा सरपंच माधव लाल, ऊंकार लाल गाडरी, रामसिंह, व कई कार्यकता साथ रहे। शुक्रवार को विधायक का जनसम्पर्क – विधायक किरण शुक्रवार प्रातः सात बजे से ग्राम भगवान्दा, मुण्डोल, पुठोल, गेला, मादडी गोवल्या, खारण्डिया, बोरज, बोरजखेडा, सार्दुलखेडा, मोरचना, कोरना का वाडा, पसुन्द, मोखमपुरा, किशनपुरा, किरणपुर, छापरखेडी, तासोल, मण्डावर, भाणा मे जनसम्पर्क करेंगी।

किरण माहेश्वरी ने रात्री चौपाल पर किया जनसम्पर्क सुनी समस्याए
बुधवार देर रात्री को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमंद विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने जनसम्पर्क के दौरान नगर परिषद क्षैत्र के गणेश नगर पहूंची जहां स्थित बालाजी मन्दिर के पास भारी संख्या मे उपस्थित कॉलोनी वासियो ने रात्री चौपाल मे अपने क्षैत्र मे विकास करवाने हैतु कई मुद्वे रखे एवं सामुदायिक भवन की मांग रखी व सडक नालियो की आवश्कता भी बताई जिस पर विधायक माहेश्वरी ने चुनाव बाद समुचित कार्यवाही करवाने हैतु आश्वस्त किया।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर कॉलोनी वासियो ने इकलाई ओढाकर विधायक माहेश्वरी का स्वागत सम्मान किया। मौके पर विधायक माहेश्वरी ने भाजपा के पक्ष मे मत व समर्थन देने हैतु अपील की जिस पर सभी ने दोनो हाथ ऊपर करके पूरा सहयोग करने हैतु आश्वस्त किया। विधायक माहेश्वरी ने बालाजी के दर्शन कर चहुंओर खुशहाली की कामना की।
रात्री चौपाल मे पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, पार्षद राजेश पालीवाल, बी आर वैष्णव, विधान त्रिवेदी, प्यारेलाल श्रीमाली, श्यामसुन्दर पालीवाल, नर्बदाशंकर पालीवाल, गोपाल सेन, नरेन्द्र सिह झाला, सुन्दरलाल श्रीमाली, हरिशंकर श्रीमाली, जयपाल सिह, लता श्रीमाली, गायत्री त्रिवेदी, कुसुम पालीवाल, दुर्गा श्रीमाली, भंवरी पालीवाल, ऊषा नन्दवाना, अंजली नन्दवाना, केशर कुंवर, भंवर कुंवर व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!