जाट मुख्यमंत्री बने तो दिक्कत क्या है : डॉ.चंद्रभान

chandrabhanझुंझुनू।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मंडावा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.चंद्रभान ने कहा है कि कांग्रेस ने हर वर्ग को सीएम बनने का मौका दिया है,ऐसे में एक बार जाट समुदाय को भी सीएम बनने का मौका मिल जाए तो दिक्कत क्या है। वे झुंझुनू के मंडावा रोड पर अपने चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  का फैसला विधायक व संसदीय दल के बाद हाईकमान को करना है। उन्होंने कहा जो पार्टियां पहले ही मुख्यमंत्री या फिर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तय करती है, वो सही नहीं हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में भी इसे गलत माना गया है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को कांग्रेस अपना घोषणा पत्रजारी करने वाली है जिसे प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत के अलावा  मुख्यमंत्रा अशोक गहलोत, वे स्वंय तथा चुनाव अीिायान समिति के अध्यक्ष डा.सीपी जोशी जारी करेंगे। वहीं वे अब क्षेत्रके दौरे पर रहेंगे।
उन्होंने बागियों पर वार करते हुए कहा कि सभी बागियों से अपील की जा रही है तथा उन्हें मनाया जा रहा है। फिर भी शनिवार दोपहर तीन बजे तक जो बागी नामांकन वापिस नहीं लेंगे, उन्हें पार्टीसे निकाला जाएगा।डॉ.चंद्रभान ने रीटा चौधरी के आरोपों पर कहा कि  रीटा पांच साल से क्षेत्र की सेवा करने की बात कह रही है, लेकिन वे तो पिछले 33 सालों से सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टीजो तय करती है, उसे हर कार्यकर्ता मानें यही पार्टी के प्रति वफादारी है। इससे पहले डॉ.चंद्रभान ने अपने कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!