मोदी का विकास केवल भाषणबाजी-राजीव अरोड़ा

rajiv aroraजयपुर। कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चाई का पता करना चाहिए। इतिहास का उल्लेख करने से पहले उन्हें तथ्यों का पता होना चाहिए। यह कहना है पीसीसी के प्रवक्ता और उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा का। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार के विकास और योजनाओं के बारे में पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है और मोदी को जानकारी तक नहीं है। बकौल अरोड़ा, केंद्र की यूपीए सरकार और प्रदेश की गहलोत सरकार का विकास धरातल पर है, जबकि नरेंद्र मोदी का विकास हवा-हवाई है। हमने जनता के बीच रहकर उसके दर्द को अपना दर्द समझा है और उसे दूर करने का प्रयास किया है। हमारी योजनाओं के बारे में अन्य राज्य जानकारी ले रहे हैं, उन्हें अपने यहां लागू कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी चाहें तो गुजरात में भी हमारी योजनाओं को लागू कर सकते हैं। दंगों की राजनीति करने वाले लोगों को शांत राजस्थानवासी अब कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
मोदी विकसित गुजरात की बात करते हैं, जबकि सर्वे बताते हैं कि ये विकास की बातें कोरी लफ्फाजी के सिवाय कुछ नहीं है। मोदी को इतिहास की समझ नहीं है और ऐतिहासिकता की बात करते हैं। अधजल गगरी, छलकत जाए वाली स्थिति है मोदी की। हमारी सरकार पर आरोप लगाने से पहले एक बार भाजपा अपनी गिरेबान में झांककर तो देख ले! इनके ही वरिष्ठ अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी मोदी पर राजधर्म निभाने में असफल रहने का आरोप लगा चुके हैं। जिनका खुद का चाल, चरित्र और चेहरा सही ना हो, जो अपनी भूमिका ठीक ढंग से ना निभा पाएं हों, उन्हें हमारी सरकार पर अंगुली उठाने का कोई अधिकार नहीं है।

error: Content is protected !!