जाट राजपूत राजनीती का ध्रुवीकरण ऐतिहासिक-मानवेन्द्र सिंह

z2बाड़मेर / शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह  के समर्थन में दिग्गज जाट नेता गंगाराम चौधरी के पेट्रिक गाँव खड़ीं में विशाल सभा का आयोजन कर बाड़मेर में जाट राजपूत राजनीती के नए ध्रुवीकरण कि शुरुआत कि गई ,सभा में खड़ीं सर्किल सहित बिजराड सर्किल के जाट समाज के लोगो ने खुलकर मानवेन्द्र सिंह के समर्थन कि घोषणा कि। सभा को सम्बोधित करते हुए समाज सेवी तन सिंह चौहान ने कहा कि बाड़मेर कि राजनीती को प्रेरणादायी बनाने के लिए जाट राजपूत समाज का सामंजस्य बेहद जरुरी हें ,उन्होंने कहा कि गावो और शहरो में भाइयो कि तरह रहने वाले जाट राजपूत चुनावो में एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हें उन्होंने कहा कि बाड़मेर कि तकदीर और तदबीर जाट राजपूत मिलकर अब बदलेंगे ,उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ने बाड़मेर भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी को अपनी बेटी मान कर खुला समर्थन दिया ,अब जाट समाज मानवेन्द्र सिंह को दिल से समर्थन कर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाए
सभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके राजनीती जीवन में आज अहम् पल हें जब जाट राजपूतो का राजनितिक मिलन हो रहा हें ,उन्होंने कहा रिश्ते दिल से बनते हें ,जाट राजपूतो का मिलन बाड़मेर कि राजनीती को नई दिशा देगा ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने वोटबेंक नके लिए जाट राजपूतो में दूरियों को बढ़ने का कम किया ,उन्होंने कहा कि गंगाराम जी हमारे नेता हें उनके आदर्शो पर हमें चलने कि प्रेरणा मिलती हें ,जाट समाज द्वारा खुले दिल से उन्हें समर्थन पर आभार जताया। उन्होंने जाट राजपूत ध्रुवीकरण को ार्तिहसिक पल करार दिया ,उन्होंने कहा कि उनका सौ फीसदी प्रयास डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन के लिए प्रयास जारी हें ,राजपूत समाज ने अनूठी पहल कर प्रियंका को बेटी मान समर्थन में आगे आये हें। इस अवसर पर बाल सिंह जाखड़ ने कहा कि जाट समाज पूरी तरह से मानवेन्द्र सिंह के साथ हें ,आप निश्चिन्त रहे जाट आपका साथ अब कभी नहीं छोड़ेगा
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ,,पूनम चंद चौधरी ,राम दान चौधरी के पोते वीरेंदर डऊकिया ,बोला सरपंच चिमाराम ,हरचंद साँई ,लूणाराम ,अचलाराम ,हेमाराम ,जोगाराम ,रंजीत चौधरी ,अमरी देवी सरपंच खड़ीं ,उगराराम सारण ,मेहरम सहित कई वरिष्ट लोग उपस्थित थे ,कार्यक्रम का सञ्चालन प्रमोद डऊकिया ने किया। chandan singh bhati 
error: Content is protected !!