शिव मौखाब में भाजपा समर्थक पर जान लेवा हमला

badmer thumbबाड़मेर / एक दिसंबर को सम्पन हुए विधानसभा चुनावो के बाद कांग्रेस के समर्थको ने भाजपा समर्थक पर चाकू और कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर उसे मरा जान छोड़ भाग गए ,बाद उसके उसे  राजकीय अस्प्ताल बाड़मेर में उपचार के लिए भर्ती कराया। उन्दार पुलिस ने प्रारंभिक लापरवाही के बाद मन्गलवार को हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज कर छह आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हें वाही दो कि तलाश कि जा रही हें।
पुलिस उप्प अधीक्षक ॐ प्रकाश गौतम ने बताया कि मौखाब निवासी रूह सिंह कोटडिया अपने रिश्तेदारो के साथ रात्रि को बाजारी कि बोरिया ट्रेकटर से घर ले जा रहे थे इस दौरान कुछ लोगो ने वाहन आगे दाल ट्रेक्टर को रुकवाया तथा धारदार हथियारो से उन पर हमला कर उसे मारा जान झाड़ियो में छोड़ भाग गए ,घटना कि जानकारी परिजनो को मिलने पर उन्होंने उसे ढूंढने का प्रयास किया नहीं मिला। बाद में उन्हें झाड़ियो में मिला ,परिजन उसे भियान्ड अस्प्ताल ले गए जहा प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर असपताल  लाया तथा उसका उपचार शुरू किया। उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला शिव थाना में दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हें वाही छह आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हें ,शेष कि तलाश जारी हें
chandan singh bhati
error: Content is protected !!