युद्धाभ्यास के दौरान वायुयान से गिराया एक डोर लोड गायब

badmer thumbबाड़मेर – शिव तहसील के मौखाब गांव की सरहद में सेना के युद्धाभ्यास के दौरान वायुयान से गिराया एक डोर लोड ((बैग)) गायब होने से सेना व पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है और इसको तलाशने के लिए लंबी कसरत करनी पड़ रही है। डोर लोड में एलएमजी व अन्य गन के करीब 1,377 राउंड थे।
वायुयान से यह डोर लोड यहां अभ्यास कर रहे सैनिकों के लिए गिराया गया था, लेकिन सैनिकों को मिलने की बजाय यह अन्य स्थान पर गिरा। सेना के युद्धाभ्यास के दौरान 16 दिसंबर की रात में अलग-अलग वायुयान से कुल 18 डोर लोड गिराए गए। जिसमें 17 डोर लोड तो मिल गए, लेकिन एक नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार आर्मी की 6 पैरा सीओ 56 एपीओ की चार्ली कंपनी के सुबेदार मेजर अजीत कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि क्षेत्र के मौखाब गांव की सरहद में सेना का युद्धाभ्यास चल रहा था।
16 दिसंबर रात्रि को युद्धाभ्यास के दौरान जहाजों से डोर लोड गिराए गए। इस दौरान एक लोड डोर ढूंढने पर नहीं मिला।
जिसमें एलएमजी के 672 राउंड व अन्य राइफल के 705 राउंड थे। सेना ने 17 दिसंबर को लोड डोर की तलाश शुरू की, लेकिन नहीं मिला।
इस संबंध में एसपी सवाईसिंह गोदारा को सूचना देने पर 20 दिसंबर को डीएसपी ओमप्रकाश गौतम मय टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से डोर लोड की तलाश की गई। सेना व पुलिस की संयुक्त अभियान के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
शनिवार को एसपी सवाईसिंह गोदारा ने भी मौका मुआयना किया। 

सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई  (धोरीमन्ना)
Mobile No.9967207809 / 9610311129
error: Content is protected !!