डोडा मिला नहीं, नशे के इंजेक्शनों ने ले ली जान

b2बाड़मेर – पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर में डोडा पोस्त नहीं मिलने से नशेडिय़ों की हालत खराब हो रही है। रविवार को एक नशेड़ी ने डोडा पोस्त नहीं मिलने पर नशीले इंजेक्शन व दवाइयां ले ली, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार को युवक का शव नेहरू नगर स्थित रेलवे कॉलोनी की झाडिय़ों में मिला।

बाड़मेर वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश गौतम ने बताया रविवार को नेहरू नगर रेलवे कॉलोनी की झाडिय़ों में एक युवक की लाश होने की सूचना मिलने पर कोतवाल कैलाशचंद्र मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। लाश की जांच करने पर युवक की जेब से मिले लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त मंगनाराम पुत्र मूलाराम जाट सनावड़ा हाल निवासी अकली((थुंबली)) के रूप में की गई। युवक के शव की तलाशी के दौरान उसके पास कई तरह की नशीली दवाइयां मिली। पुलिस ने बताया कि युवक लंबे समय से डोडा पोस्त व अफीम का नशेड़ी था। इनके साथ ही नशीली दवाइयों का भी सेवन करता था। पुलिस का मानना है कि शनिवार रात में उसने नशीली दवाइयां ली होगी। पुलिस के अनुसार उसके कूल्हे और हाथ में इंजेक्शन लगने के निशान देखे गए हैं। उसके ललाट पर चोट का निशान भी देखा गया है। युवक बाड़मेर में एक चाय की होटल पर काम करता था। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

सोशल मीडिया नेटवर्क रिपोटर – प्रकाशचंद बिश्नोई  (धोरीमन्ना)

Mobile No.9967207809 / 9610311129
error: Content is protected !!