बच्चों ने फिल्म्स और चॉकलेट के साथ बनाया नववर्ष

24जयपुर। लोग प्रतिवर्ष नए साल का स्वागत बड$ी धूमधाम से करते हैं, लेकिन सर्वधर्म जागृति सेवा संस्थान ने इस बार प्रयास किया कि कच्ची बस्ती के बच्चे भी नववर्ष 2014 का स्वागत खुशी और मनोरंजन के साथ करें। संस्थान की अध्यक्ष योगिता राठौड़ ने बताया कि इसी मुहिम के चलते सर्वधर्म जागृति सेवा संस्थान की टीम ने अमरूदों के बाग स्थित कठपुतली नगर कच्ची बस्ती में सुविधाआें के अभाव में जीवन व्यतीत कर रहे बच्चों के लिए बाल फिल्मों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मनोरंजन के साथ ही बच्चों को चाकलेट-टॉफियां और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। संस्थान के कोषाध्यक्ष अमन खान ने बताया कि फिल्म प्रदर्शन से पूर्व इन बच्चों ने विभिन्न फिल्मी गानों पर नृत्य—कलाबाजियों और मनभावन अभिनय से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधिगण और समाजसेवियों ने शिरकत कर सर्वधर्म जागृति सेवा संस्थान की पहल को सराहा और नववर्ष के नाम पर फिजूलखर्ची करने की बजाय एेसे कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित होने को कहा।

error: Content is protected !!