राजस्थान में भी बिजली और पानी के दाम कम करने की मांग

anant-sharmaराजस्थान के उपभोक्ता संगठनों ने दिल्ली की तर्ज पर राज्य में भी पानी,बिजली के दामों में कटौती करने और इन्हें तर्कसंगत बनाए जाने की मांग की है. साथ ही विद्युत एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की भी मांग की है. प्रदेश के 150 से अधिक उपभोक्ता संगठनों की शीर्ष संस्था अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के मुख्य संरक्षक डा. अनन्त शर्मा ने बताया कि राज्य की जनता ने जिस तरह भारी बहुमत से भाजपा को शासन की जिम्मेदारी सौंपी है. उससे जनता में सरकार के प्रति आशाएं बढी है और इसी अनुरप जनहित में कदम उठाए जाने चाहिये.

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उपभोक्ता संगठनों की मांग पर अपने चुनाव घोषण पत्र में भी स्पष्ट किया है कि विद्युत एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त समय विद्युत आपूर्ति की जाएगी एवं विद्युत एवं पेयजल की दरों में अतार्किक बढोतरी नहीं होगी. उपभोक्ता संगठनों ने भाजपा घोषणा पत्र में शामिल उपभोक्ता मांग पत्र के अन्य मुद्दों जिनमें उपभोक्ता संरक्षण कानून के तहत स्थापित मंचों को सुदृढ करने. खाद्य सुरक्षा कानून को अधिक प्रभावी बनाने. मिलावाट. कम नाप तोल व कालाबाजारी को रोकने के प्रभावी प्रयास करने और आम आदमी के सरकारी विभागों से संबंधित अभाव अभियोगों के त्वरित निस्तारण के लिए जन शिकायत निवारण समिति के गठन पर भी शीघ, कार्यवाही की मांग की है. डा. शर्मा ने कहा कि येसभी मुद्दे आम जनता से जुडे हुए है और सरकार को इन्हें प्राथमिकता से लागू करना चाहिये. इस संबंध में आगामी 12 जनवरी को महासंघ से जुडे उपभोक्ता संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों की हरियाणा भवन में बैठक भी आयोजित की जाएगी जिसमें आगामी कार्य योजना पर विचार किया जाएगा. बैठक की अध्यक्ष्ता डा. अनन्त शर्मा करेंगे.

http://mediadarbar.com

error: Content is protected !!