नियमित चले ग्रामीण परिवहन सेवा की बसेः किरण

kiran4जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने परिवहन निगम के अध्यक्ष सी.के. मेथ्यू, प्रबंधक निदेशक भास्कर सावन्त एवं निदेशक श्रीमाली से राजसमन्द जिले में ग्रामीण परिवहन सेवा के बारे में चर्चा की। किरण नें बताया कि अभी स्वीकृत 14 बसों में से मात्र 3 बसे ही चल रही है। शीघ्र सारी बसे नियमित रूप से चले। राजसमन्द से मावली स्टेशन तक रेलगाड़ियों के समयानुसार बसे चलें। इससे राजसमन्द के रेल यात्रियों को सुविधा रहेगी। किरण नें वाहन चालकों एवं कण्डक्टरों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने एवं राजसमन्द आगार में स्वीकृत पदों पर पदस्थापन के बारे में भी चर्चा की। राजसमन्द से मातृकुण्डिया बस सेवा भी प्रारम्भ करने की मांग रखी। निगम अध्यक्ष नें कहा कि सभी स्वीकृत बसे शीघ्र नियमित चलाई जाएगी। अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

औद्योगिक भू-रूपान्तरण समस्याओं का होगा निराकरणः किरण

जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने आज प्रमुख शासन सचिव राजस्व को लघु उद्यमियों को ग्रामीण क्षेत्र मे भू-रूपान्तरण में आ रही कठिनाईयों से अवगत करवाया। किरण नें कहा कि राजस्व ग्राम की 1500 मीटर परिसीमा में औद्योगिक रूपान्तरण नहीं किया जा रहा है। इस परिसीमा नें अन्य राजस्व ग्राम की सीमा आ जाती है। इस कारण राजसमन्द में ग्रामीण औद्योगिकरण शून्य स्तर पर पहुँच गया है। किरण ने मांग कि राजस्व ग्राम की 50 मीटर सीमा के बाहर औद्योगिक भू-रूपान्तरण की स्वीकृति दी जाए। शासन सचिव नें कहा कि रूपान्तरण में आ रही कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। किरण के साथ पसून्द के पूर्व सरपंच पर्वत सिंह आशियां एवं पीपली आचार्यन के पूर्व सरपंच महेश आचार्य भी थे।

error: Content is protected !!