राहुल 10 मार्च को करेंगे लोस चुनाव प्रचार का आगाज

rahul gandhiजयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान में रोड शो जैसा कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे। केवल रैलियों के जरिए पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। राहुल गांधी 10 मार्च को सवाई माधोपुर में रैली कर राज्य में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में राहुल गांधी की 4 से 5 रैलियां हो सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दौरा करेंगी, लेकिन उनकी एक या दो रैलियां ही होंगी। 10 मार्च को चुनाव अभियान की शुरूआत होने के बाद प्रदेश के सभी 25 संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे होंगे। इधर राहुल गांधी के निर्देश के चलते इस बार पार्टी की तरफ से बड़ी संख्या में युवाओं को मौका दिया जा सकता है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष के साफ निर्देश हैं कि जिन सीटों पर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत रही हैं, वहां पर एकदम नए युवा चेहरों को मौका दिया जाए। इसी के चलते राजस्थान की चूरू और सवाई माधोपुर सीट को लेकर पेंच आ गया है। चूरू से पार्टी अल्पसंख्यक को टिकट देती रही है। इसके चलते पैनल में पिछली बार चुनाव हारने वाले रफीक मंडेलिया और प्रदेश उपाध्यक्ष शब्बीर हुसैन खान का नाम रखा गया था। लेकिन इसमें युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पवन गोदारा का नाम भी जोड़ दिया गया है। केन्द्रीय वित्तराज्य मंत्री नमोनारायण मीणा का दौसा से टिकट तय माना जा रहा है। इसके चलते सवाई माधोपुर की सीट खाली हो सकती है। पेंच यही है कि अल्पसंख्यक को टिकट कहां से दिया जाए। विधायक का चुनाव हार चुके दानिश अबरार भी युवा कोटे से दावेदारी कर रहे हैं जबकि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व सांसद मूलचंद मीणा के नाम की भी चर्चा है। पार्टी को इन दोनों सीटों से सबसे ज्यादा उम्मीदें है।

error: Content is protected !!