अभिलेखागार के स्रोत एवं महत्व पर राष्ट्रीय सेमीनार

abhilekhagarबीकानेर। राजस्थान राज्य अभिलेखागार के द्वारा अभिलेखागार के स्रोत एंव महत्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आगाज 1 मार्च को सुबह 10.30 बजे होगा। सेमीनार में प्रथम दिन दो सत्र होंगे।इस सेमीनार में आठ राज्यों के प्रतिनिधि भाग लें रहे हैं। सेमीनार में अभिलेखागार के पूर्व निदेशक स्व.नाथूराम खडग़ावत की स्मृति में देश के किसी भी इतिहासकार को दिये जाने वाला पुरस्कार इस बार कोटा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रो.जी.एस.एल. देवड़ा को दिया जायेगा।
राजस्थान राज्य अभिलेखागर के निदेशक डा.महेंद्र खडग़ावत ने बताया कि अभिलेखागार के स्रोत एंव महत्व पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के उद्वघाटन सत्र में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति, राजस्थान उच्च न्यायालय के आर.एस.चौहान, समारोह अध्यक्ष संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर आरती डोगरा, मुख्य वक्ता कोटा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रो.जी.एस.एल.देवड़ा व राष्ट्रीय अभिलेखागार के उपनिदेशक डा.ए.एम.हक विशिष्ट अतिथि होंगे। खडग़ावत ने बताया कि सेमीनार के प्रथम सत्र में अभिलेखागार के स्रोत एंव महत्व पर कोटा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रो.जी.एस.एल.देवड़ा अपना संबोधन देंगे।इसी सत्र में 226 पेज की फारसी फरमानेां के प्रकाश में मुगलकालीन भारत एंव राजपूत शासक भाग -2,अभिलेख जर्नल व अजमेरा कमिश्नरेट की वर्णात्मक सूचिंया द्वितिय संस्करण का विमोचन किया होगा।

प्रथम इतिहासकार अवार्ड
राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर की और से इस मुख्यालय को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर पूर्व निदेशक स्व.नाथूराम खडग़ावत की स्मृति में दिया जाने वाला इतिहासकार अवार्ड इस बार कोटा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति प्रो.जी.एस.एल.देवड़ा को दिया जा रहा है।जिसमें 11 हजार रुपये नकद,स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र दिया जायेगा।

ये होंगे पत्र वाचन
सेमीनार के द्वितिय सत्र में प्रजामंडल का इतिहास पर वनस्थली विश्वविद्यालय टोंक के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.पेमाराम,जालोर अभिलेखागार के स्रोत पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय,उतरप्रदेश के प्रो.भंवर भादाणी,अभिलेखागारों का नवीन इतिहास पर प्रो.इनायत अली,जामिया मिलिया,नई दिल्ली,अभिलेखागारों का इतिहास पर प्रो.सुनीता जैदी,परिचयात्मक सर्वे पर राष्ट्रीय अभिलेखागार के उपनिदेशक ढा.एम.ए.हक,राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर में संरक्षित राजस्थानी भाषाई एंव देशज इतिहास स्रोत एक अध्ययन पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के प्रो.शिवकुमार भनोत,एंव दिल्ली विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डा.इति बहादुर,उतराख्ंाड में अभिलेखागार का महत्व पर उतराखंड राज्य अभिलेखागार के निदेशक डा.लालता प्रसाद अपना पत्र वाचन करेंगे।
राजस्थान, उतरप्रदेश, उतराख्ंाड, बिहार, असम, हरियाणा के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। इनमें राष्ट्रीय अभिलेखागार के उपनिदेशक डा.एम.ए.हक, डा.रुबीना बेग, डा.सोनवाल, डा.लालता प्रसाद, कोटा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.जी.एस.एल.देवड़ा,जवाहर लाल नेहरु यूनिवसिर्टी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.दिलबाग सिंह, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो.इनायत अली, जामिया मिलिया के प्रो.सुनीता जैदी, प्रो.शिव कुमार भनोत, दिल्ली विश्वविद्यालय की डा.इति बहादुर, उतराखंड राज्य अभिलेखागार के निदेशक डा.लालता प्रसाद, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो.एस.पी.व्यास भाग लेंगे।
सेमीनार मीडिया सेल
राजस्थान राज्य अभिलेखागार
बीकानेर
0151-2545354

error: Content is protected !!