पचपदरा में रजिस्ट्री से सरकार ने रोक हटाई

balotara samacharबालोतरा / भाजपा सरकार का बडा निर्णय पचपदरा में रजिस्ट्री से सरकार ने रोक हटाई रिफाईनरी को लेकर जमीन खरीद फरोख्त को लेकर पिछली सरकार द्वारा लगाई गई रजिस्ट्री पर रोक वसुंधरा राजे ने हटा दी हैं। पिछले लम्बे समय से इसको लेकर पचपदरा, बालोतरा में धरने प्रदर्षन हो रहे थे तथा यह मामला विधानसभा में भी प्रमुखता से उठाया गया था।

बालोतरा पानी को तरसते क्षैत्रवासी
बालोतरा / जब से विधानसभा चुनाव हुए हैँ।बालोतरा के वार्ड 32 कि शास्त्री कॉलोनी के निवासियोँ को पानी के लिए समस्याओँ का सामना करना पड़ रहा हैँ।लोगो का कहना हैँ कि जबसे भाजपा कि सरकार आई हैँ पानी भी नशीब नहीँ हो रहा हैँ।अगर जलदाय विभाग को पुछते हैँ तो एक जवाब मिलता हैँ।पाईप ठिक  किए जा रहे हैँ ठिक करते हि सप्लाई खोल देँगे।एक तरफ जहाँ अधिकारी गण काम का बहाना करके इतिश्री कर देते हैँ वहीँ दुसरी तरफ क्षैत्रवासियोँ को मजबुर होकर पैसे देकर टेँकर मंगवाने पड़ते हैँ।ऐसे मेँ लोग कह रहेँ हैँ कि आगामी लोकसभा चुनाव मेँ परिणाम भुगतने पड़ सकते हैँ।
-जगदीश सैन पनावड़ा
09799234612

error: Content is protected !!