चौथा राजस्थानी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 3 जुलाई से न्यूयॉर्क में

jodhpur newsजोधपुर / चौथा राजस्थानी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 3 से 6 जुलाई तक अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होगा। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) की ओर से होने वाले इस सम्मेलन की थीम ‘हेल्दी एंड लिटरेट राजस्थान’ रखी गई है। चार दिवसीय यह सम्मेलन न्यूयॉर्क के मेरियट होटल
में आयोजित होगा। इसमें विदेश में रहने वाले करीब दो हजार राजस्थानी भाग लेंगे। सम्मेलन में निवेश, परंपरागत उद्योग को बढ़ावा देने व राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के मुद्दे पर चर्चा होगी।
राना के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि सम्मेलन में राजस्थान में निवेश को लेकर मुख्यरूप से चर्चा होगी। राजस्थान सोलर एनर्जी का हब बनता जा रहा है, इसके लिए अधिक से अधिक निवेश और यहां संभावनाओं को लेकर एक सत्र होगा। वहीं जोधपुर, बीकानेर सहित
प्रदेश के कई परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने तथा नई पीढ़ी को इससे जोड़े रखने का प्रयास होगा। इसके लिए ऐसे युवा उद्यमियों को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। प्रदेश में शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में
बढ़ती संभावनाएं, पर्यटन पर विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। सम्मेलन में बॉलीवुड के कलाकार, लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे वहीं कवि सम्मेलन भी होगा।
संसद में एक ही सांसद ने उठाई आवाज
भंडारी ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के लिए ढाई साल से संघर्ष चल रहा है। हमारे जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की वजह से इसे मान्यता नहीं मिल रही है। संसद में भी सांसद अर्जुनराम मेघवाल व गिरीजा व्यास के अलावा किसी ने भी इस मामले में पैरवी नहीं की। यहां तक कि जोधपुर सांसद और केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी ने भी जोर-शोर से मुद्दा नहीं उठाया।

12वीं की परीक्षाएं शुरू, नकल के मामले पकड़े
जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं गुरुवार को शुरू हुईं। पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा में नकल करते जिले में सात छात्रों को पकड़ा गया। इनमें से सर्वाधिक चार परीक्षार्थी भोपालगढ़ ब्लॉक के अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र राउमावि रामड़ावास में पकड़े गए। चारों नियमित विद्यार्थी हैं। परीक्षा कंट्रोल रूम के अनुसार इनके अलावा फलौदी में राउमावि लटियालपुरा केंद्र पर एक स्वयंपाठी और पीपाड़ रोड स्थित राउमावि केंद्र और मंडोर क्षेत्र के सालवा कलां में एक-एक नियमित परीक्षार्थी को नकल के आरोप में पकड़ा गया है। इनसे बरामद सहायक सामग्री संलग्न कर मामला दर्ज किया गया है, साथ ही प्रकरण बोर्ड को भेजे गए हैं।

जगदीश सैन पनावड़ा
+91 9799234612
error: Content is protected !!