जयपुर – डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफयर सोसायटी, राजास्थान की प्रदेश कार्यकारिणी ने 14 अप्रेल 2014 को सायं 5 बजे वेलफयर सोसायटी प्रागंण 13-14, झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयन्ति समारोह धूमधाम से मनायेगी।
समारोह के संयोजक श्री बी0एल0 बैरवा ने बताया है कि उक्त समारोह में कक्षा 10वीं व 12 वीं की 70ः से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं व 75ः से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। बाबा साहेब की 124वीं जयन्ति पर कक्षा 1 से 8 तक के वाल्मिकी समाज के 124 गरीब बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया जायेगा तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा।
श्री बी0एल0 बैरवा ने बताया है कि सोसायटी द्वारा वर्ष के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण, वर्ष के दौरान नये बने संरक्षक सदस्यों का व सालाना सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा। वर्ष के दौरान सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर व निःशुल्क चिकित्सा जॉंच शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया जायेगा। ।
(बी.एल. बैरवा)
संयोजक
डवइण् 9001195384