वसुंधरा के हवाले से सुभाष महरिया के पक्ष में फर्जी फोन?

raje-maheriyaचौमूं। ”सीकर में कांग्रेस बढ़त बना रही है, सभी कार्यकर्ता सुभाष महरिया को वोट डलवा दे।” ऐसा फ़ोन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हवाले से सीकर लोकसभा में सुनाई दिया। अब इस बारे में मामला दर्ज हुआ है। लेकिन कमिश्नरेट के चौमूं थाने में आईटी एक्ट के तहत प्रथम चरण के मतदान के बाद दर्ज हुए एक मुकदमे में पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। इस मुकदमे में सीकर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुभाष महरिया के पक्ष में वसुंधरा राजे के निर्णय का हवाला देते हुए एक मोबाइल नंबर से सभी को सूचना देने का जिक्र किया गया है। फरियादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में मोबाइल नंबर 9650969200 से कॉल आने की जानकारी दी। पुलिस रिपोर्ट में बाबूलाल पुत्र झूथाराम गुर्जर निवासी ढाणी करोड़ा तन आगवाड़ी तहसील नीमकाथाना जिला सीकर ने बताया कि अभियुक्त मोबाइल नंबर 9650969200 के धारक ने सूचना दी कि माननीय वसुंधरा जी का निर्णय हुआ है कि सीकर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस बढ़त बना रही है अत: सभी कार्यकर्ता अब सुभाष महरिया को वोट डलवा दें। मामले की जांच थाना इंचार्ज चिरंजीलाल मीणा के जिम्मे की गई है।
थानाधिकारी ने बताया कि देर रात इस संबंध में पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच के लिए मोबाइल सिम किसके नाम से है, इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, आज इस मुकदमे को लेकर इलाके में अलग-अलग चर्चाएं सामने आईं हैं। http://news4rajasthan.com

error: Content is protected !!