पहली राजस्थानी मल्टीस्टारर फिल्म होगी राजू राठौड़

मूकबधिर की दमदार भूमिका में नजर आएंगे राज
a220140331_144217भीलवाड़ा। राजस्थानी सिनेमा के 7 दशकों के इतिहास मे पहली बार सुनित कुमावत के निदेशन मे बन रही राजस्थान के बड़े-बड़े कलाकारों को लेकर मल्टीस्टारर एक्शन-इमोशन-ड्रामा-कॉमेडी-रोमांस- गीत-संगीत से सजी मारधाड़ से भरपूर सरल भाषा में संदेशप्रद पारिवारिक राजस्थानी फिल्म ‘‘राजू राठौड़’’ का एक माह की शूटिंग शिड्युल राजस्थान के कई ऐतिहासिक स्थलों पर सम्पन्न हुआ और भीलवाड़ा के राज जांगिड़ ने इस फिल्म में मूकबधिर की दमदार व विशेष भूमिका निभाई है जो अपने आप में सिनेमा के रूपहले पर्दे पर छाप छोड़ती नजर आएगी! थ्री ब्रदर्स फिल्मस् के बेनर तले निर्मित प्रकाश रांका और हितेश वाघेला द्वारा निर्माणाधीन फिल्म ‘‘राजू राठौड़’’ में अब-तक की राजस्थान की एक मात्र सुपरस्टार रही नायिका दीया बाती और हम फेम ‘‘भाभो’’ यानी नीलू, अरविंद कुमार, कृषा खण्डेलवाल, मर्जिना दीवान, क्षितिज कुमार, राज जांगिड , श्रवण सागर, राहूल सूद, युधिष्टिर भाटी, हीना भटट्, संगीता सिंह, अमरजीत सिंह, हीरल जैन, सरफराज खान, अशोक बाफना, अंजली पारीक, दीपक शर्मा, नोरत सोलंकी, चाँद मोहम्मद, विष्णु सरगरा, शिवा राणा, नगेन्द्र सिंह, नटवर पारासर, राखी सपेरा, हेमा सपेरा, प्रसन्नजीत कोर, बाल कलाकार यथार्थ बाफना और इन्टरनेशनल प्रसिद्ध लोक कलाकारा गुलाबो भी पहली बार सिनेमा के रूपहले पर्दे पर अपने राजस्थान की कला व संस्कृति के रंग बिखेरेगी, साथ मे है हितेश वाघेला तथा मुख्य खलनायक अशोक बांढिया सहित राजस्थान के कोने कोने के दर्जनों कलाकार इस फिल्म में एक से बढ़कर एक अपने अभिनय का जलवा दिखायेगे, फिल्म के एक्जिक्यूटिव निर्माता महावीर झांकल ने बताया की यह फिल्म ‘‘राजू राठौड़’’ ढाई दशक से मृतःप्राय पड़े राजस्थानी सिनेमा मे जान फुकने का काम करेगी और अब-तक के 7 दशकों का इतिहास बदलेगी, झांकल ने बताया की फिल्म के सह निर्माता है अशोक बाफना व कमलेश भट्ट तथा क्रिऐटिव डायरेक्टर रमेश मोदी, कैमरामेन हितेश भाई बेलदार, फाईट मास्टर लड्डन कुरैशी, डांस मास्टर अश्विन, गीत सुधाकर शर्मा-प्रभु चोहान, संगीतकार है आदित्य गौड और लियाकत अजमेरी, कहानी लिखी है अरविंद कुमार वाघेला ने, झांकल ने बताया की फिल्म को जल्द ही बड़े पैमाने पर प्रदर्शित करने की तैयारियाँ मे जुट गये है!
-राजू जांगिड़

1 thought on “पहली राजस्थानी मल्टीस्टारर फिल्म होगी राजू राठौड़”

  1. राजस्थान के इतिहास मे पहली बार कोई अच्छी फिल्म आ रही है अरविंद कुमार द्वारा लीखीत व निर्देशक सुनित कुमावत और उनकी बेस्ट टीम सहायक निर्देशक हितेष सोलंकी निषेध सोनी शिवाराणा इन सबकी मेहनत तथा सुपर कलाकार नीलु जी व सभी बेहतरीन कलाकारो से सजी यह फिल्म राजस्थान के सारे रिकार्ड तोडेगी व सुपर डुपर हिट होगी.

    पिंकी वर्मा (इंदौर)

Comments are closed.

error: Content is protected !!