श्री सैनजी महाराज की जयंती शनिवार को

sen jiबाड़मेर / बालोतरा. सैन समाज के आराध्यदेव संत शिरोमणी श्री सैनजी महाराज का
जन्मोत्सव 26 अप्रैल को पुरे भारत भर मेँ धुमधाम से मनाया जाएगा। श्री
सैनजी महाराज की जयन्ति के उपल्क्ष मेँ आज 25अप्रैल रात्रि को सैनजी के
मन्दिरो व छात्रावासो मेँ भव्य जागरणो का आयोजन होगा।
बायतु
बायतु मारु सैन विकास एंव उत्थान समिति कि और से सैन मन्दिर पुराना गांव
बायतु मन्दिर परिसर मेँ 25 अप्रैल की रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन रखा
गया है।जिसमे स्थानिय कलाकारो द्धारा भजनो की प्रस्तुति दि जाएगी।जिला
अध्य्क्ष चेतनराम सैन ने बताया कि 26 अप्रैल कि सुबह को सैनजी महाराज की
आरती के बाद कलश यात्रा के साथ झाँकिया निकाली जाएगी जो मन्दिर परिसर से
बायतु के मुख्य बाजार होते हुए वापस मन्दिर परिसर आकर आमसभा मेँ बदल
जाएगी।सभा के दौरान मन्दिर कमेटी के सचिव द्धारा आयव्य का प्रतिवेदन पेश
किया जाएगा।रात्रि और सुबह कि प्रसादी का आयोजन सुराराम पुत्र पेमाराम
सैन बणवीर परिवार गाँव डंडाली (सिणधरी) द्धारा रखा गया हैँ।

बालोतरा
बालोतरा मारु सैन शिक्षा एवं विकास समिति की ओर से श्री सैनजी महाराज की
जयंती 26 अप्रैल को सैन छात्रावास में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। समिति के
सचिव अमराराम सैन ने बताया कि जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 25 अप्रैल
की रात्रि को जागरण के साथ बोलियां लगाई जाएगी। 26 अप्रैल को सवेरे 10
बजे प्रसादी व महाआरती, अतिथियों, भामाशाहों व समाजसेवियों का सम्मान
समारोह आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12 बजे संस्था सचिव की ओर से प्रतिवेदन
प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद
प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जागरण में गायक कलाकार
शिवपुरी महाराज, सैन भंवरलाल पाटोदी, चुतराराम कालेवा आदि कलाकार भजनों
की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे।
इसी प्रकार सैन समाज सिवांची-मालाणी पट्टी की ओर से सैन महाराज की जयंती
गौर का चौक बालोतरा में मनाई जाएगी। सुरेश कुमार सैन ने बताया कि 25
अप्रैल की रात्रि जागरण व 26 अप्रैल सवेरे हवन, महाआरती के कार्यक्रम
आयोजित होंगे। जयंती को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया
जाएगा।

जगदीश सैन पनावड़ा

+91 9799234612

error: Content is protected !!