
कार्यकारिणी में नरेश बूलियां सचिव, राजेंद्र सिंह धाबाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिल व्यास, राजेश गगराणी, जितेंद्र सर्वा उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार सर्वा, राकेश वर्मा, शांतिलाल लक्ष्कार, गोपाललाल सोनी सहसचिव तथा गैतमसिंह चौहान कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किये गये। इस दौरान साधारण सभा में सरंक्षकमंडल तथा अंतरग सभा के सदस्यों का निर्वाचन भी निर्विरोध किया गया।
बैठक में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश, वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत ओझा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया, जगभानसिंह बूलियां, कन्हैयालाल लक्षकार, नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता रमेश सेन सहित अन्य कई खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को तराशेगें

खिलाडिय़ों को मिलेगा पारितोषिक
जिला खेल अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के उन खिलाडिय़ों को राज्य सरकार व क्रीड़ा परिषद की ओर से पारितोषिक प्रदान किया जायेगा जिन्होंने राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त किये है। उन्होंनें जिला तैराकी संघ सचिव से इस संबंध में आवेदन पत्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।
राठौड़ का किया सम्मान
जिला खेल अधिकारी राठौड़ के कार्यभार संभालने के बाद पहली दफा शाहपुरा आने पर जिला तैराकी संघ सचिव नरेश बूलियां व यंग स्पोस्टर्स क्लब के सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई ने माल्र्यापण करके स्वागत किया। धाबाई ने शाहपुरा में खेल के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यो के बारे में चर्चा की।
जिला तैराकी प्रतियोगिता १८ से
जिला तैराकी संघ के सचिव नरेश बूलियां ने बताया कि शाहपुरा स्विमिंग पूल पर जिला जूनियर व सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन १८ मई से आयोजन होगा।
-Moolchand Peswani
-Moolchand Peswani