पुलिस थाने हुआ पथराव, 15 पुलिसकर्मी हुए घायल

b 1b 2b 3बाड़मेर जिले  थाना क्षेत्र मे एक  अनुसूचित जाति के चरवाहे कि ह्त्या के मामले मे पुलिस द्वरा आरोपीयों कि गिरफतारी नहि करने के खिलाफ़ रविवार को भील समाज ने उग्र प्रदर्शन कर थाने पर ना केवल पथराव किया बल्कि पुलिस कि गाड़ियों के शीशे तोड़े साथ हि ठाणे के दरवाजे खिडकियाँ तोड़ डाले। प्राप्त जानकारी अनुसार कूछ दिन पहले समदड़ी में चरवाहे गुल्लाराम भील की तीन-चार लोगों ने की थी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत मे लेकर अपने फर्ज कि इतिश्री कर लि थी। भील  धरने और प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा थ। मगर पुलिस विभाग कोई संतोषजनक कार्यवाही अमल मे नहि ला रहा थ। रविवार को समदड़ी मे गुल्लाराम भील हत्याकांड मामला मे समदड़ी मे भील समाज का आंदोलन हुआ। सेकड़ो की तादाद में आक्रोशित भील सामाज के लोग थना के सॅमने पहुंचें और जमकर पथराव। किया इस पथराव में अतिरिक पुलिस अधीक्षक सहित सोलन पुलिस जनो के चोट आइए।  घायल पुलिस कर्मियों क प्राथमीक ऊपचार समदडी अस्पताल मे चल रह हैन। समदड़ी में तनाव की स्थति बङी हुए हैँ। हालत बेकाबू होने के बाद पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया मगर आंदोलनकारियों पर इसका कोइ असर नहि हुआ। भील समाज के प्रदर्शनकारी हत्यारों कि गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं।

स्वाइन फ्लू से भाई बहन कि मौत ?

बाड़मेर / सीमावर्ती जालोर जिले के एक गाँव मे एक परिवार के दो जनों कि स्वयें फ़्लू से अहमदाबद मे उपचार के  सामाचार ने पुरे क्षेत्र मे खौफ पैदा कर दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांचोर उप खंड के डुंगरी गॉँव मे एक परीवार से भई बहिन को स्वाईन फ्लू पॉज़िटिव होने से उनका उपचार अहमदाबाद मे चल रह थ। जहा रविवार को दोनों कि मौत कि  खबर ह। भाई बहन की स्वाईन फ्लू से मौत कि खबर के बद आम जन और  हड़कम्प मच गय ,ह मगर इस कि  को कोइ तैयर नहि

chandan singh bhati 
error: Content is protected !!