उदयपुर में खुले पासपोर्ट सेवा केन्द्र : किरण

kiranउदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उदयपुर मे पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रारम्भ करने का अनुरोध किया है। किरण नें विदेश मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि उदयपुर संभाग एवं सिरोही जिले को उदयपुर पारपत्र सेवा केन्द्र के क्षेत्राधिकार  में रखा जाए। अभी जोधपुर केन्द्र में बनने वाले पारपत्रों में आधे से अधिक इसी क्षेत्र के है। पारपत्र बनवाने के लिए जोधपुर आने जाने में 4 से 5 हजार रूपयों का व्यय हो जाता है। किरण नें यह भी बताया कि पारपत्र सेवा केन्द्र निजी सहभागिता  से संचालित किए जा रहे है। अतएव नए केन्द्रों की स्थापना से सरकार पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। किन्तु जनता भारी सुविधा मिलेगी। उदयपुर संभाग एवं सिरोही जिला वनवासी  बाहुल्य क्षेत्र है।

error: Content is protected !!