‘वुमन ऑफ़ द स्टेट’ है वसुंधरा राजे : परनामी

ashok parnami 450जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पेश किए गए बजट को वसुन्धरा राजे व भाजपा के नारे ‘सबका साथ सबका विकास’ को साकार करने वाला व गुड गर्वनेंस के वादे को पूर्ण करने वाला बताया। परनामी ने कहा कि इसमें घोषित प्रस्तावों के क्रियान्वयन से पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा व बेरोजगारी को दूर करेगा व राजस्थान में नये रोजगार का सजृन करेगा। इस बजट में वसुन्धरा राजे ने 2020 तक की परिकल्पनाओं को सामने रखा है। 2020 में राजस्थान देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा। परनामी ने कहा कि वसुन्धरा राजे के पूर्व मुख्यमंत्री काल की योजनाऐं व इस बजट में घोषित योजनाओं के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वसुन्धरा राजे ‘वुमन आॅफ दा स्टेट’ है। यहां जारी एक बयान में परनामी ने कहा कि राज्य में पेयजल की कमी को दूर करने की योजनाओं के लिए तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्रावधान करने से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। वहीं जलप्रदाय योजनाओं को पंचायतों को सौंपने के निर्णय से इस समस्या का समाधान गांव वालों को खुद ही करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने 20 हजार किलोमीटर सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव का भी स्वागत किया और कहा कि इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक परिवहन सुविधा का विस्तार हो सकेगा जो पिछली कांग्रेस सरकार के समय घ्वस्त सा हो गया था। परनामी ने राज्य में तेल रिफाइनरी की स्थापना के निर्णय पर भी फिर से रिनीगोशियेट करने के निर्णय को उचित बताया और कहा कि पिछली कांग्रेसरकार ने 56 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज देने का फैसला करके प्रदेष की जनता के हितों के साथ कुठाराघात किया था, क्योंकि जमीन हमारी, पैसा हमारा और कच्चा तेल भी हमारा फिर भी राज्य की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत ही रखी गई जो कतई सही नहीं था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गरीब लोगों के निजी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था के लिए बीमा योजना प्रारंभ करने को भी एक बढ़िया कदम बताया। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना जो कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी, उसे पुन: प्रारम्भ किया गया है व इसके साथ ही महिलाओं को पेंशन की राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये महिना करने से भी लाखों परिवारों को रोजीरोटी का सहारा मिलेगा।

error: Content is protected !!