संविधान के निर्माता डॉ. अम्बेडकर की फोटो लगाने की मांग

noratram loroliडॉ.अम्बेडकर स्टुडेन्ट फ्रन्ट ऑफ इंडिया (डीएएसएफआई) राजस्थान प्रदेश
महासचिव नोरतराम लोरोली ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर
संविधान के निर्माता डॉ. अम्बेडकर की फोटो को प्रत्येक सरकारी
अर्ध्दसरकारी कार्यालय,विधालय,स्वायतशासी संस्थाऐं,निगम,न्यायलय आदि में  लगाने की मांग की।
महासचिव नोरतराम लोरोली ने कहा कि भारतरत्न डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर ने भारत
के संविधान की रचना कर एक राष्ट्र का स्वरुप प्रदान किया और भारत के आम
आदमी को शासन में भागीदारी सुनिश्चित की। जो आम आदमी राजा बनने के सपने
नही देख सकता था वह भी सँविधान के अनुसार देश तथा किसी राज्य का मुखिया
बन सकता है।
डॉ. अम्बेडकर ने भारत में जहाँ भी अत्याचार और अन्याय देखा,उसका वही
विरोध प्रकट किया। डॉ.अम्बेडकर ने जीवनभर देश में गरीबी,असमानता और
सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया।
अतः आपसे अनुरोध है कि ऐसे महापुरुष तथा युग परिवर्तक की तस्वीर प्रत्येक
सरकारी,अर्ध्दसरकारी कार्यालय,विधालय,स्वायत्तशासी संस्थाऐं,निगम,न्यायलय
आदि में अनिवार्य रुप से लगाने के लिए आप आदेश जारी कर देंगें। याद रहे
यह उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में पहले से ही लागु है।

error: Content is protected !!