चिकित्सकों की सेवा निवृति आयु 65 वर्ष हो

kiranजयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें आज चिकित्सा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में चिकित्सकों की सेवा निवृति आयु बढ़ाने की मांग की। किरण नें कहा कि मध्य प्रदेश, बिहार, हरयाणा , झारखण्ड आदि राज्यों में यह आयु सीमा 65 वर्ष है। कई अन्य राज्यों में आयु सीमा 62 वर्ष है। राज्य में चिकित्सकों के 40 प्रतिशत पद रिक्त चल रहे हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में सेवा निवृति के कारण पद रिक्त होंगे। सेवा निवृति आयु 65 वर्ष करने से वरिष्ठ चिकित्सकों  की सेवाओं का लाभ जनता को मिलेगा। किरण माहेश्वरी नें राजकीय महाविद्यालयों से चिकित्सक बनने वालें डॉक्टरों से 2 वर्ष की ग्रामीण क्षेत्र सेवा के लिए बंधपत्र भरवाने के निर्णय का स्वागत  किया और कहा कि इसकी प्रभावी  पालना सुनिश्चित  की जाए। निजी चिकित्सालयों और निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में निर्धन परिवारों के लिए कुल रोगियों की 10 प्रतिशत  तक चिकित्सा  निःशुल्क हो। इसका प्रभावी अंकेक्षण  भी किया जाए। निःशुल्क दवा योजना की खरीद में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेस सरकार में बिना आवश्यकता  की दवाएं बड़ी मात्रा में खरीदी गई थी। दवाईयों की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि रोगी चिकित्सकों से बाहर की दवाइयाँ लिखने की मांग करते हैं।

किरण माहेश्वरी नें सेवा निवृत कर्मचारियों के लिए डायलिसिस एवं अन्य सभी जांचें निःशुल्क करने की मांग की। राजनगर में उपनगरीय चिकित्सालय की स्थापना, गिलुण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का क्रमोन्नयन, , सथाना और जोधपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की जाए।

error: Content is protected !!