चार अगस्त तक बनाए जा सकेंगे खाद्य लाइसेंस

badmer newsबाड़मेर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत दुकानों व खाद्य संस्थानों के बनने वाले खाद्य लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया जारी है। विभाग द्वारा निर्धारित तिथि चार अगस्त के बाद विभाग द्वारा बिना लाइसेंस के दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विभाग की बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर ज्यादा से ज्यादा खाद्य लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने बताया कि बैठक में पूर्व में बने खाद्य लाइसेसों और भविष्य में बनने वाले लाइसेंसो के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। वहीं आगामी दिनों में विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की रूपरेखा भी तैयार की गई ताकि कोई भी खाद्य पदार्थ बेचानकर्ता बिना लाइसेंस के न रह सके। उन्होंने बताया कि लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया तेज गति से जारी है और आवेदन करने के साथ ही जल्द से जल्द लाइसेंस बनाकर दिए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण आॅफ इंडिया के आदेशानुसार चार अगस्त 2014 तक खाद्य पंजीकरण व लाइसेंस अनिवार्य है। इस तिथि के बाद लाइसेंस नहीं लेने वाले कोई भी खाद्य सामग्री से संबंधित कारोबार नहीं कर सकेंगे। ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अनिधियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पुरस्कार वितरण समारोह कल
स्वास्थ्य विभाग कार्मिकों का करेगा प्रोत्साहन
बाड़मेर। परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और जनसंख्या पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तरीय इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग, स्माईल फाउंडेशन और केयर्न इंडिया की ओर से प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. फूसाराम बिश्नोई ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने पर बीसीएमओ डाॅ. चंद्रशेखर गजराज, डाॅ. महेश गौतम, डाॅ. शंभुराम गडवीर, डाॅ. आरआर सुथार, पीएचसी प्रभारी डाॅ. विष्णु प्रसाद, आयुष चि. डाॅ. नंदा ताई, डाॅ. हेमंत चैधरी, आयुष कंपाउडर श्री संतोष शर्मा, मेल नर्स पूंजराज, जगदीश, रामलाल गोदारा, धनराज, जीएनएम सुराराम, अम्बाराम, एलएचवी देवी बिश्नोई, सुशीला, एएनएम बाली चैधरी, कमला बिश्नोई, रूसिया शर्मा, सुनीता चैधरी, मुन्नी जांगिड़, पवनी, कमलेश, विमला, राजकला, भंवरी चैधरी, धीरजबाला, दुर्गेश, लीला चैधरी, किरण, शाहिन अंजुम और आशा सहयेागिनी जेतना, गायत्री, कमला, दरिया, गंगा व गोमीदेवी को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में सूरजकला, कृष्णा वडेरा व गोमती मोसलपुरिया, निबंध प्रतियोगिता में दीपिका शर्मा, उमा यादव व तनुता सेजु, महेंदी प्रतियोगिता में किरण, सुमन, मोनिका व उर्मिला, भाषण प्रतियोगिता में पूनम जांगिड़, सूरजकला व पेंपोदेवी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमरारा, मोतीलाल, हनुमानराम, बीजाराम, भूराराम व महिपाल, पोस्टर प्रतियोगिता (नशा मुक्ति) में मोहनलाल, मोनिका, व किरण शर्मा और ओपन पोस्टर प्रतियोगिता में उषा पुत्री पांचाराम और समुंद्रसिंह पुत्र कोशलासिंह सोढ़ा को पुरस्कृत किया जाएगा।
नरेगा कार्याें का समय अब 9 से 6 बजे होगा
महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का समय गर्मी के मौसम के मददेनजर बदला गया है
बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्याें का समय अब सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि पूर्व मंे आयुक्त ईजीएस ने गर्मी के मौसम के मददेनजर विश्रामकाल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति मंे महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय सुबह 6 से दोपहर 1 बजे बिना विश्राम काल निर्धारित किया था। यह व्यवस्था 30 जून तक अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए थे। दाधीच ने बताया कि चूंकि उक्त अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय पुनः सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है। इस दौरान एक घंटे का विश्राम काल रहेगा। समस्त कार्यक्रम अधिकारियांे एवं कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित कार्य समय अवधि मंे कार्याें का संचालन करने के निर्देश दिए गए है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे बनेगा मॉडल तालाब
मॉडल तालाब के साथ तालाब के पाल की चैड़ाई बढ़ाने, अतिरिक्त पानी की निकासी, सुन्दरता बढ़ाने के लिए पौधारोपण एवं पेड़ों के नीचे बैठकर प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य ग्रामीण चैपाल के लिए चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा
बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा अभिनव पहल के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे एक मॉडल तालाब का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए समस्त पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे को मॉडल तालाब निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि अभिनव पहल के तहत महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक परम्परागत जल स्त्रोत को मॉडल तालाब के रूप में विकसित किया जाना है। अभिनव पहल के तहत गांवों के सौन्दर्यीकरण के तहत राज्य सरकार ने राजकीय भवनों में पौधारोपण के बाद ग्राम पंचायत के जलाशय, तालाब, तलाई, नाडी पर ग्रामीण जनता की निर्भरता को ध्यान में रखते हुए ऐसे जलस्त्रोत को और अधिक उपयोगी बनाने, स्थानीय सौन्दर्यीकरण एवं जल स्त्रोतों को मजबूती प्रदान करने के कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराने के निर्देश दिए है। दाधीच ने बताया कि वर्ष 2014-15 के दौरान महात्मा गांधी नरेग योजनान्तर्गत मॉडल तालाब कार्य प्रारम्भ करने के लिए दिशा-निदेश जारी कर दिये है।  इस योजना के तहत तालाब के पाल की चैड़ाई बढ़ाने, मवेशियों हेतु सुविधा, अतिरिक्त पानी की निकासी, सुन्दरता बढ़ाने हेतु वृक्षारोपण कार्य एवं पेड़ों के नीचे बैठकर प्राकृतिक सुन्दरता का आनन्द लेते हुए ग्रामीणों को मीटिंग करने हेतु चबूतरे का निर्माण कराया जायेगा।
तालाबों पर होंगे यह कार्य- ग्राम पंचायत अथवा जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जाने वाले इस कार्य के तहत तालाब निर्माण सौन्दर्यकरण कार्य बडे़ तालाबों को प्राथमिकता देते हुए तालाब को बड़ा बनाया जाएगा। तालाब की पाल पर जगह छोडकर खुदाई कार्य, पानी को तालाब तक लाने के लिए कच्ची नहर का निर्माण, वर्षा जल के साथ बहकर आने वाली मिट्टी को रोकने के लिए लूज स्टोन चैक डेम का निर्माण, पाल पर पैदल भ्रमण करने के लिए मजबूती एवं सुन्दरता का कार्य,मजबूती के लिए पिचिंग एवं फेसवाल का निर्माण, मवेशियों के पीने के पानी की सुविधा के लिए 12-15 फीट में चैड़ाई में पत्थरों की पिचिंग कार्य, तालाब में आने वाले अतिरिक्त पानी की निकासी, तालाब को सुन्दरता बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा।
अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायत होगी पुरस्कृतः- इस अभिनव पहल योजना के तहत जिले में अच्छा कार्य करने वाली एक पंचायत समिति एवं एक ग्राम पंचायत को जिला स्तर से चयन कर पुरस्कार दिया जाएगा।
मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर होगी कई प्रतियोगिताएं
राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में होगा आयोजन
बाड़मेर। महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर 31 जुलाई को विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाएगा। भाषण प्रतियोगिता के लिए 29 जुलाई को सांय 7 बजे तक प्रतियोगी अपना नाम लिखवा सकते है।
राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष जगदीश कुमार गर्ग ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता दो समूहांे मंे आयोजित होगी। इसके तहत छात्र-छात्रा समूह के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरे प्रिय साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का जीवन एवं कृतित्व एवं बुद्विजीवी वर्ग के लिए विषय मुंशी प्रेमचंद का हिन्दी साहित्य मंे योगदान रखा गया है। गर्ग ने बताया कि मंुशी प्रेमचंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता दोपहर 3.30 बजे से राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में आयोजित होगी।
chandan singh bhati 
error: Content is protected !!