खरतरगच्छ संघ के इतिहास में प्रथम बार होगा ऐसा आयोजन

Invitation - CARD108 कलाकार देंगे दादा गरुदेव के इक्तीसे पर नयनाभिराम प्रस्तुति
ज्ञान विचक्षण मंडल के मार्गदर्शन में १७ अगस्त को होगा कार्यक्रम
जयपुर। विश्व में पहली बार दादा गरुदेव के इक्तीसे पर 108 कलाकार अपनी भव्य प्रस्तुति देंगे। भक्ति का अनूठा आयोजन होने श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से 17 अगस्त 2014 को शिवजीराम भवन में होगा। कार्यक्रम का आयोजन साध्वी शशिप्रभाश्रीजी म.सा. आदि साध्वी मंडल की निश्रा में होगा। कार्यक्रम का आयोजन श्रीज्ञान विचक्षण महिला मंडल के मार्गदर्शन में होगा। जबकि कार्यक्रम के लाभार्थी कुशलचंद, विमलचंद, प्रकाशचंद, कमलचंद सुराणा परिवार है। सह मंत्री राजेंद्र कुमार बोहरा ने बताया कि मन में विचार आया कि दादा गुरुदेव की भक्ति का अनूठा आयोजन होना चाहिए। इसी विचार ने विराट रुप धारण कर लिया और अलग-अलग चरणों में कलाकारों का चयन हुआ। कलाकारों द्वारा कड़ी मेहनत और रिहर्सल द्वारा इस कार्यक्रम को संजोने का प्रयास किया गया है। डॉ. सरोज कोचर और मंजुला जैन के निर्देशन में होने वाले इस कार्यक्रम में दादा गुरुदेव के इक्तीसे को अपने स्वर से संवारा है मंजुला जैन, उर्मिला बोहरा, भूमिका अग्रवाल,मीना सेठी, सोनम श्रीश्रीमाल,पल्लवी और मोनिका ने। नृत्य निर्देशन में विनिता जैन ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। कार्यक्रम में 8 से लेकर 30 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं व महिलाएं विभिन्न रुपों में अपनी प्रस्तुति देंगी।
Puneet jain
9929377444

error: Content is protected !!