उदयपुर। आगामी 23 अगस्त को सांय 6 बजे महिला सषक्तिकरण को मद्वेनजर रखते हुए महत्वपूर्ण आयोजन विष्व प्रसिद्ध नगर झीलों की नगरी में सुयुक्त तत्वाधान में महिलाओं की जीवन षैली एवं करियर विषय को लेकर 23 अगस्त 2014 को ओरियंटल रिसोर्ट में कार्यक्र्रम का आयोजन किया जा रहा हैं,जिसमें जमीन से जुडकर कार्य करनें वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं छात्राओं को जोडनें के लिए डॉसं,सिंगींग,रेम्प षो जैसे टेलेंट रांऊड भी रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एवं समाज में महिलाओं एवं छात्राओं को सहि मार्ग दर्षन देने के लिए अनुष्का अकेडमी के निर्देषक राजीव सुराणा,साऊण्डपोर्ट के विजय षर्मा,जियेनी टेक्नीकल इस्टीट्युट की निर्देषक स्वाति जैन,रोटरी क्लब उदय की अध्यक्ष रितु वैष्णव,परफेक्ट डेंटल क्लिनिक के निर्देषक डॉ.संदीप राणा इन सभी के द्वारा”लेट्स युनाईट“ सामाजिक ग्रुप का गठन किया गया हैं।
इस समारोह की मुख्य अतिथी-महापोर रजनी डांगी,कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगें महाराणा प्रताप कृषि प्रोद्योगिकी के कुलपति डॉ.ओ.पी.गिल एवं विषिष्ठ अतिथी होगें राजीव गॉधी जनजाति विष्वविद्यालय के कुलपति श्री टी.सी.डामोर एवं प्रसारण और संस्कृतिकर्मी श्री मानिक आर्य।
इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं छात्राओं को मनोरंजन के लिए मेहन्दी,टेटू,फनी फोटो बुथ,रसोई,टेरोट कार्ड रिडर,मेजिक षो,अन्य कई स्टाल रखी गई हैं।प्रतिभागियों के लिए प्रवेष एवं रजिस्टेªषन निःषुल्क रखा गया हैं।
इस समारोह में नगर निगम की बीस महिला सफाई कमिर्यो सहित विभिन्न क्षैत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कई ख्यातनाम महिला उद्यमीयों को सम्मानित किया जाएगा।और महिला सषक्तिकरण को ध्यान में रखते हुऐ इस अभुतपूर्व आयोजन को ऑरियंअल पैलेस रिसोर्ट के प्रांगण में षाम 6 बजे किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में उदयपुर नगर को स्वच्छ और सुंदर रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली नगर निगम की 20 बीस महिला सफाई कमी्रयों को श्रीफल,उपरना और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।