सभापति उषा जैन सहित सात के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट

USHAबाड़मेर / सभापति उषा जैन और उनके परिवार के साथ नगरपरिषद के अधिकारीयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने उन्तीस सितम्बर तक तलब करने के आदेश जारी किये।
परिवादी सांग सिंह लुणु द्वारा नगर परिषद सभापति उषा जैन उनके पति मांगीलाल जैन पुत्र जीतेन्द्र कुमार ,कवीन्द्र कुमार और वधु अनीता जैन तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी कालू खान सहित कई कार्मिको के खिलाफ थाना कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया था की उषा जैन वगैरह ने अपराधिक षड्यंत्र रच ग्राम लंगेरा के खसरा नंबर 491 /42 और 496 /43 के मध्य आम रस्ते को कूटरचित दस्तावेजो और नक़्शे बनाकर नगर परिषद मंडल बाड़मेर एवं राज्य सरकार की अनुमति से अपने ऋषभ रिसोर्ट के नाम पट्टा जारी कराया ,जिस पर सभापति उषा जैन के भी हस्ताक्षर हे खुद वर्तमान में सभापति हे । अभियुकगण ने अपने पद का दुरूपयोग कर नाजायज फायदा उठाया ,पहली मर्तबा पुलिस ने इस मामले में ऍफ़ आर दी थी जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संग सिंह के परिवाद आपत्ति पर प्रसंज्ञान लिया। न्यायलय ने सभी सात अभियुक्तो के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी किये।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!