बारिश से हाल-बेहाल, अब तक 27 की मौत

जयपुर । राजस्थान में मंगलवार देर रात से हो रही बारिश का कहर अब जाकर कम हुआ है। जनजीवन अभी भी बेहाल है। अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले राजधानी जयपुर में दस लोगों की मौत हुई है। जयपुर के अलावा सीकर, दौसा, झुझंनू, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, धौलपुर, चूरू और अजमेर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। एक दर्जन छोटे-बड़े बांध उफान पर हैं।

जयपुर में सेना की तीन कंपनियां तैनात करने के साथ ही दौसा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पांचना और बीसलपुर बांधों के आसपास के गांव खाली करा लिए गए हैं। है। मध्य प्रदेश से राजस्थान का सड़क मार्ग से संपर्क कट गया है।

जयपुर में दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। 28 हजार से ज्यादा लोग पानी से घिरे हुए हैं। साढ़े तीन हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। गुरुवार को भी राज्य में स्कूल बंद रहे।

रिकॉर्ड के मुताबिक, 31 साल बाद जयपुर में 3000 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश से ट्रेन और सड़क यातायात पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

error: Content is protected !!