बायतु उपखंड क्षेत्र में दीपावली का त्यौहार शांति से मनाया गया

बायतु बाजार में गश्त करते हुए बायतु थानाधिकार मनोज मूढ़
बायतु बाजार में गश्त करते हुए बायतु थानाधिकार मनोज मूढ़

-जगदीश सेन पनावडा- बाड़मेर / बायतु उपखंड क्षेत्र में दीपावली का पर्व लोगो ने शांतिपूर्ण
तरीके से मनाया क्षेत्र के कानोड़ बाटाडू गिड़ा सवाऊ पनावडा सहित आसपास
के ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली के मौके पर लोगो ने आपसी भाईचारा और
शोहार्द कायम रखा सभी जगह शांति रही कोई अप्रिय घटना नहीं हुई बायतु
मुख्यालय सहित क्षेत्र में सभी जगह शांति रही दीपावली के पर्व पर बायतु
मुख्यालय पर प्रशासन की माकूल व्यव्यस्था का बंदोबस्त रहा सुबह से लेकर
देर रात्रि तक पुलिस की गश्त रही इससे शराबियों की भी इस बार कमी देखने
को मिली हर बार की तरह इस बार पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद दिखी | दीपावली
से एकदिन पहले बालोतरा में हुए दर्दनाक हादसे से लोगो ने सबक लेते हुए
पटाखो को सावधानी से ख़रीदा इस हादसे के बाद तो प्रशासन पूरी तरह से अपने
रंग में आ गया एतियात के तौर पर बाजारों में खुल्ले दुकानों के बहार बिक
रहे पटाखो को भी हटवा लिया और बाजार में गश्त भी तेज कर दी ! जिससे कोई
अप्रिय घटना नहीं हुई ! दीपावली को लेकर दुकानदारो ने काफी तयारी कर के
बाजार को सजाया पुरे दिन भर बाजार में मेले जैसा माहोल रहा लोगो ने जमकर
खरीदारी की |
====
पुरे बायतु उपखंड क्षेत्र में शांति रही कोई अप्रिय घटना नहीं घटी
लोगो ने हर्शोह्ल्लाश से दिपोउत्स्व का त्यौहार मनाया |
~मनोज मुढ़, थानाधिकारी बायतु

आग से रहवासी ढाणी जलकर खाख
बाड़मेर/बायतु थाना क्षेत्र के बेरड़ो की ढाणी बायतु भोपजी में रुपाराम पुत्र
लाखाराम नाई की ढाणी में अचानक आग लग जाने से ढाणी और घरेलु सामान के साथ अनाज
जलकर राख हो गया | बायतु थाना के अनुशार प्राथी रुपाराम पुत्र लाखाराम जाति
नाई निवासी बेरड़ो की ढाणी बायतु भोपजी ने रिपोर्ट पेश की की 24 अक्टूम्बर को
दोपहर करीब दो बजे मेरी ढाणी में अचानक आग लग जाने से ढाणी में घरेलु सामान के
साथ घर में रखा अनाज और ढाणी में बने झुपे जलकर नष्ट हो गए | इस आगजनी में कोई
जानमाल की हानी नहीं हुई !

टांके में कूदकर की महिला ने आत्महत्या
बाड़मेर/बायतु थाना क्षेत्र के नागोणी धतरवालो की ढाणी में अपने खेत में
बने पानी के टांके में कूदकर एक महिला ने अपनी इहलीला समाप्त कर दी थाना
बायतु के अनुशार प्राथी चंदाराम पुत्र तुलसाराम उम्र 40 वर्ष  जाति जाट
निवासी नागोणी धतरवालो की ढाणी ने रिपोट पेश कर बताया की मेरी पत्नी
सारों देवी ने दिनाक 23 अक्टूम्बर को सांय करीब चार बजे खेत में बने पानी
के टांके में कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई |बायतु थाने ने मर्ग के तहत
मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं

error: Content is protected !!