आदर्श वही जिसे देखकर दूसरे प्रेरणा ले- सांसद राठौड़

आदर्श गाँव तासोल का निरीक्षण बनाई विकास की रुपरेखा

hari om singh rathour 1राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की समाज में आदर्श प्रस्तुत करने के लिए भगवान राम की तरह त्याग करना पड़ता हे। आदर्श वही होता हे जिसको देखकर दूसरे प्रेरणा ले और आदर्श ग्राम बनाने के पीछे यही सोच हे की दूसरे ग्राम भी आदर्श ग्राम की सभी अच्छाइयों को अपनाए। तासोल में आदर्श ग्राम योजना के आयोजन का समारोहपूर्वक शुभारम्भ  करते हुए सांसद राठौड़ ने कहा की सपने दो तरह से देखे जाते हैं एक निद्रा अवस्था रात्रि में और दूसरी जाग्रत अवस्था दिन में। निद्रा में देखे गए सपने सपने ही रह जाते हैं लेकिन जाग्रत अवस्था के सपने साकार हो सकते हैं और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने जाग्रत अवस्था में आदर्श ग्राम का एक सपना देखा और उसे साकार करने की जिम्मेदारी सांसदों को दे दी। राठौड़ ने कहा की तासोल ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिए बुजुर्ग से लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले हर एक विद्यार्थी का योगदान चाहिए तभी यह आदर्श गावँ बन पाएगा। राठौड़ ने कहा की सांसद ने गाँव को गोद नही लिया हे सांसद गाँव के गोद आया हे और जब तक यह आदर्श गाँव नही बन जाता तब तक में इस गाँव में कुर्सी पर नही बैठूंगा। राठौड़ ने समारोह में संकल्प लेते हुए कहा की तीन माह तक सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी गाँव वालो की रहेगी और इसके बाद भी व्यवस्था नही सुधरी तो में अपने हाथों से गाँव की सफाई करूँगा। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की शुक्रवार दोपहर 3 बजे तासोल में आदर्श ग्राम योजना का शुभारम्भ किया गया समारोह में सांसद राठौड़, सभी सरकारी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी ,पदाधिकारियो का तिलक, इकलाई एँव माला पहना कर स्वागत किया गया। समारोह के बाद देर रात्रि तक राठौड़ ने पुरे ग्राम में पैदल ही निरिक्षण किया और चिकित्सालय,  विद्यालय, प्रसूति गृह ग्राम पंचायत, पटवार मण्डल, गाँव की भौगोलिक स्थिति, तासोल से पसून्द का सड़क मार्ग आदि का जायजा लिया। इससे पूर्व समारोह में सीईओ बीएल स्वर्णकार ने आदर्श गाँव को बनाने की रुपरेखा रखी । इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सिंघवी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, प्रधान देऊ बाई खटीक, उप प्रधान सुरेश जोशी, जिला महामन्त्री श्रीकिशन पालीवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल, नगर अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना, महामंत्री चंद्र शेखर पालीवाल, पूर्व चेयरमेन अशोक रांका, प्रमोद गौड़, नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्जुन मेवाड़, रेलमगरा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सोनी, महामन्त्री प्रकाश खेरोडिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष बोथलाल जाट, तासोल उपसरपंच प्रकाश पालीवाल, महेंद्र बोहरा, नगर उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, रघुनाथ सिंह राजावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष धीरज पालीवाल, पार्षद भेरूलाल कच्छारा, पूर्व सरपंच श्याम सुन्दर मोरवाड़, गोसंवर्धन प्रकोष्ठ के रतन लाल अहीर सहित राजसमन्द तेहसीलदार हंसमुख कुमार, डीओ, एडीओ , बीडीओ, पटवारी, सरपंच, सहित ग्राम पंचायत तासोल के सभी गणमान्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!