सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया हे सामाजिक नही- कावड़िया

प्रिंसिपल भँवर लाल श्रीमाली का सेवानिवृति पर किया अभिनन्दन
rajsamand samachar 01राजसमन्द। समाजसेवी सुरेशचन्द्र कावड़िया ने कहा की सेवानिवृति सरकारी प्रक्रिया हे सामाजिक नही। सामाजिक कार्य करने वाला व्यक्ति कभी भी सेवा निवृत नही होता हे। सीनियर हायर सेकेंड्री स्कूल राजनगर में प्रिंसिपल भँवर लाल श्रीमाली के सेवानिवृति अवसर पर शिवम् महाकाल ग्रुप द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए कावड़िया ने कहा की व्यक्ति का सम्मान उसके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों के कारण होता हे और यही कारण हे की एक अध्यापक अपनी सेवानिवृति के बाद भी वर्षों तक छात्रों द्वारा याद किये जाते हैं और  ऐसे सम्मान समारोह गुरु-शिष्य परम्परा को प्रगाढ़ बनाते हैं। तीस नवम्बर को सेवा निवृत होने वाले प्रिंसिपल भँवर लाल श्रीमाली ने कहा की यह विद्यालय मेरे परिवार की तरह हे और वर्तमान में विद्यालय में अध्यापक की बहुत कमी हे लेकिन में सेवानिवृति के बाद भी छात्र हित में अपनी सेवाएं देता रहूँगा। समारोह के प्रारम्भ में श्रीमाली को श्रीनाथ जी की छवि भेंट कर  एँव शॉल एंव इकलाई ओढ़ा कर सम्मान किया गया। समारोह को लोकअधिकार मंच अध्यक्ष एडवोकेट सम्पत लाल लड्ढा, त्रिलोकिमोहन पुरोहित, कुश्लेन्द्र दाधीच ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर शिवम् महाकाल ग्रुप के अध्यक्ष लोभचन्द धोबी, संरक्षक कमलेश श्रोत्रिय, मांगीलाल मादरेचा, लिलेश खत्री, भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, देवीलाल साहू तथा ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे। आयोजन का संचालन हेमेन्द्र खत्री ने किया।

error: Content is protected !!